कोरबा

रक्तदान शिविर लगाकर पुलवामा हमले में शहिद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि,

छ .ग. हेल्प वेलफेयर सोसायटी व धर्मसेना परिवार द्वारा शिविर का हुआ सफल आयोजन

छत्तीसगढ़/कोरबा : रूमगरा (कोरबा) में छ.ग. हेल्प वेलफेयर सोसायटी व धर्मसेना परिवार की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलवामा में हमारे 44 जवान शहीद हो गए जिनकी शहादत को याद करते हुए रक्तदान शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान करके जवानों को दी श्रद्धांजलि।

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में छ.ग. हेल्प वेलफेयर सोसायटी व धर्मसेना परिवार द्वारा आयोजित की गई रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में डॉ प्रिंस जैन सर(एम डी मेडिसिन) मौजूद रहे। शिविर में 44 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में 100 बेड जिला अस्पताल कोरबा के ब्लड बैंक के अधिकारीगण डॉ.जी. एस जात्रा सर, लैब टेक्नीशियन श्रीमती भगवती कोशल,उमा कुमारी उपस्थित रहीं। शिविर में रक्तदान करके पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया गया


इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे,जिन्होंने जवानों की शहादत को श्रद्धांजलि देकर याद किया । इस दौरान दो मिनट का मौन धारण रखा गया और भारत माता के नारे व शहीद अमर रहे के नारे लगे । संस्था व धर्मसेना परिवार की तरफ से ललित कुमार,भरत पटेल,इंद्रजीत, शिवा,सुरेश, दीपक पटेल,नरेश साहू, अंकित राठौर, रंजीत दिलीप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लाइव भारत36 न्यूज़ से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button