जशपुर जिला

कलेक्टर ने फरसाबहार के केरसई, सिंगिबहार, लठबोरा में मनरेगा सहित अन्य योजनाओ के तहत किए जा रहे कार्यो का किया निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ाने समान्तर पालियों में कार्य कराने के दिये निर्देश


जशपुरनगर 11 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज फरसाबहार विकासखंड में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं के तहत किये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस.मंडावी,अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार श्री चेतन साहू, सीईओ जनपद पंचायत फरसाबहार श्री ए.सी.कछवाहा, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे


कलेक्टर ने फरसाबहार के केरसई में मनरेगा योजना के तहत जल सरंक्षण एवं संवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया जिसके अंतर्गत केरसई के 2 हेक्टेयर में 2.59 लाख की लागत से बनाए जा रहे 30-40 योजना एवं 1.8 हेक्टेयर में लगभग 88 हजार की लागत से बनाये जा रहे स्टैगर्ड कंटूर ट्रेंच कार्य शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन सम से क्षेत्र में जल आवर्धन क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने इन कार्यो में मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो के तहत कलेक्टर ने केरसई,सिंगिबहार, लठबोरा, अमडीहा के सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। श्री कावरे ने सभी सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को अभियान चलाकर आगामी 20 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर,समान्तर पालियों में कार्य करने एवं वहाँ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के हिदायत देते हुए मनरेगा कार्यस्थल पर कोविड 19 का पालन, पेयजल एवं शिशुवती माताओ के लिए झूला की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। साथ ही शौचालय में पानी की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने एवं कार्यस्थल पर परियोजना बोर्ड प्रदर्शित करने की बात कही।
इस दौरान कलेक्टर ने केरसई में किसान कपिल के खेत मे 2.72 लाख की लागत से बनाए जा रहे डबरी निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्यरत मजदूरों से मजदूरी भुगतान एवं उनके कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर ने हितग्राही कपिल को डबरी निर्माण से होने वाले फायदों के सम्बंध में जानकारी देते शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की हिदायत दी। कलेक्टर ने लठबोरा में मिट्टी कटाव को रोकने के लिए 19.75 लाख की लागत से निर्मित किये जा रहे 134 मीटर लंबे तटबंध का अवलोकन किया। उन्होंने तटबंध निर्माण से होने वाले लाभ के सम्बंध में जानकारी लेते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्य मे मनरेगा के माध्यम से मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं तीव्रता से कार्य पूर्ण करने के हिदायत दी


लाइव भारत 36न्यूज से गंगाधर बाजपेई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button