कोरबा


छत्तीसगढ़ मानवाधिकार संगठन ने तीन महिना में इतिहास रचा


कोर कमेटी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सभी जिलों व ब्लाक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार एक्टिव पदाधिकारियों का मेहनत रंग लाई
(1)जुम मिटिंग के माध्यम से संगठन ने जो जिम्मेदारी उठाते हुए 10दिंसबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार का आयोजन केंद्रीय कार्यालय में सफलता पुर्वक संपन्न हुआ


(2) वैश्विक महामारी काल में केवल जुम मिटिंग के माध्यम से संपर्क करते हुए प्र्रदेश में 40जिमेंदार सदस्यों की पदभार की घोषणा करते हुए संगठन का कैलेंडर विमोचन पर उद्देश्यों का प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका
(3) गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा भारत के भविष्य बनने की तैयारी में लगे पीएससी आइएस आइपीएस बैंकिंग रेल्वे इत्यादि की निःशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत प्रशासनिक कार्यालय छः ग मानवाधिकार संगठन हाईकोर्ट के सामने चकरभाठा में शुरुआत की घोषणा की


विशेष
अभी लगातार प्रचार प्रसार के माध्यम से नुतन वर्ष की कैलेंडर विमोचन सभी जिला ब्लाक ग्रामीण स्तर में एक्टिव पदाधिकारियों के माध्यम से छः ग मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो एक अच्छा पहल है अच्छा प्रतिसाद मिला रहा है
छः ग मानवाधिकार संगठन के उच्च पदाधिकारी के आदेश अनुसार जो एक्टिव सदस्य हैं किसी कारणवश कैंलेंडर में नाम दर्ज नहीं हुआ है वह एक्टिव सदस्य को फरवरी माह में कोर कमेटी अध्यक्ष के माध्यम से उनकी पद की घोषणा एवं शपथ दिलाई जाएगी
बिलासपुर संभाग कोरबा जिला
में एक्टिव पदाधिकारियों का सहरानिय योगदान रहा


प्रदेश महासचिव
श्री शिवचरण चौहान
सरोज रात्रे जिला मिडिया प्रभारी
श्री मुकेश चौहान जिला महासचिव
सुशीला कंवर गनपती कंवर
तांमेश मंहत मनिष मंहत मिडिया प्रभारी ब्लाक
सुनिल कुमार अमित कुमार राजेश कुमार
एवं समस्त छत्तीसगढ़ मानवाधिकार संगठन कोरबा
पदाधिकारी गण

बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button