कांकेर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लारगांव मरकाटोला द्वारा आयोजित ब्लू ब्रिगेड के छः बिंदुओं पर आधारित जन जागरूकता रैली मनाया गया

कांकेर खबर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लारगांव मरकाटोला द्वारा आयोजित ब्लू ब्रिगेड के छः बिंदुओं पर आधारित जन जागरूकता रैली में हाना, गाना, नुक्कड़ एवं पाम्पलेट बाजार में वितरण के कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि डॉक्टर डी.एल. पटेल कार्यक्रम समन्वयक बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर द्वारा ब्लू ब्रिगेड का आशय स्पष्ट करते हुए गर्भवती महिलाओं का अस्पताल में प्रसव, 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण, पढ़ना -.लिखना अभियान

, तिरंगा भोजन, किशोर वर्ग के बच्चों को आयरन का टेबलेट, गुड और बैड टच की जानकारी के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का जानकारी देते हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के संबंध में जानकारी दिया। साथ में मनोवैज्ञानिक जय सिंह पी जी कॉलेज कांकेर के द्वारा बाल मनोविज्ञान की जानकारी देते हुए बच्चों का विकास एवं संस्कार की बात कही । कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार कोर्राम ने 5 गांव बागोड़, चनार ,बाबू साल्हेटोला , मरकाटोला (लारगांव )और कन्हनपुरी में ब्लू ब्रिगेड के तहत् स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए कार्यक्रम एवं कोरोना से बचाव तथा सावधानी को ध्यान में रखते हुए अभिवादन उद्बोधन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में डॉ . बी.समूंद ने वायु क्रिया एवं योग विद्या की जानकारी दी। उपसरपंच उमेश साहू ग्राम पंचायत साल्हेटोला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए जन जागरूकता का अच्छा माध्यम बताया। जिला खेल अधिकारी आबिद खान पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर रासेयो के द्वारा कंबल वितरण तथा हाथ-धुलाई के उद्देश्य बताया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रोफेसर सुनील साहू शासकीय कन्या महाविद्यालय, प्रोफेसर विजय प्रकाश साहू पीजी कॉलेज कांकेर, हरिराम कोर्राम भूतपूर्व सरपंच बागोड़, सहदेव टांडिया, मथुरा जैन,दुखु राम जैन, केजा नेताम एवं मंचासीन अतिथियों ने निःशक्त बुजुर्ग धनवार नेताम को कंबल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में यतीश चंद्र शुक्ल प्राचार्य, पुनम राम प्रधान योगाचार्य, बृजलाल साहु तकनीकी सहयोगी, कुमारी रुकमणी छाटा सहायक कार्यक्रम अधिकारी,कुमारी कल्पना नेताम, कुमारी संजना मरकाम, कुमारी अमृता शोरी, कुमारी गरिमा पोडेटी, कुमारी आरती कावड़े,कुमारी नंदनी कांगे, कुमारी जागृति टांडिया, मालिका दिवाकर, विवेक पटेल, चेतन पटेल, लक्की कुंजाम, जिनेश दिवाकर, विमल कोर्राम, अविनाश कावड़े, राहुल कावड़े पंकज नाग, रविंद्र इत्यादि का योगदान रहा।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button