कांकेर

रेडक्रास सुदूर पहाड़ी गांव में दे रही है सेवा जिवलामारी में यूथ रेडक्रास ने किया कंबल का वितरण!

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की युथ इकाई भानुप्रताप देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ठंड से बचने लगातार मानव सेवा का अनुपम उदाहरण बन कंबल बांट रही है। इसी के तहत यूथ रेडक्रास इकाई कलेक्टर एवं अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव डॉ जेएल उइके, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे के दिशा निर्देशन में प्राचार्य डॉ कृपाराम ध्रुव एवं जिला संगठक पवन कुमार सेन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय से सुदूर क्षेत्र के पहाड़ी ग्राम जिवलामारी में ग्राम वासियों को कंबल वितरण करने पहुंची। पथ प्रदर्शक शिक्षक अरविंद कोरोटी के साथ युथ प्रभारी डॉ मनोज राव के नेतृत्व में 12 सदस्यों का दल मुख्यालय से बाइक से पहाड़ी के नीचे पहुंच पैदल दुर्गम पहाड़ियों को पार कर ईरादाह के आश्रित पहाड़ी ग्राम जिवलामारी में निवासरत 18 परिवारों के लिए जनसहयोग से प्राप्त कंबल लेकर पहुंचा। कंबल का सहयोग एमआर सुपर मार्केट के द्वारा किया गया। यूथ/जूनियर रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स ने ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने के विषय में बताया। वालंटियर गुरूदास विश्वास ने बच्चों एवं महिलाओं को हाथ धुलाई के सभी चरणों को प्रदर्शन के माध्यम से बताया। जिला संगठक पवन कुमार सेन ने कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमण से बचने मास्क के प्रयोग एवं दूरी बनाए रखने की जानकारी दी। दल में शामिल शिक्षक संघ के सुरेश चंद श्रीवास्तव, राघवेंद्र कंचन, मुरारी देवांगन एवं वॉलिंटियर्स द्वारा गांव के 18 परिवारों को 18 नग कंबल वितरण किया। गांव की महिला कला बाई, ललिता नरेटी, जीलो बाई, सरजू मंडावी ने रेडक्रास के कंबल मिलने पर अपनी खुशी का प्रदर्शन मुस्कुरा कर दिया। वितरण कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सियाराम मंडावी, संकुल समन्वयक धनीराम उसेंडी, शिक्षक सुरेश चंद श्रीवास्तव, राघवेंद्र कंचन, मुरारी देवांगन, जिला संगठक पवन कुमार सेन, वॉलिंटियर्स अनुपम जोफर, राज भारती, यूथ प्रभारी डॉ मनोज राव, मोहन सेनापति, प्रदीप कुमार सेन, राजेंद्र आर्ची, घसिया राम साहू, गुरुदास विश्वास, जयंत सरकार, चेतन विश्वकर्मा एवं ग्रामवासियों का योगदान रहा।

विनोद कुमार साहू के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button