कांकेर

वर्ष 2020 मे जिला कांकेर पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध प्राप्त सफलता, कानून व्यवस्था,यातायात व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए उल्लेखनीय कार्य के सम्बन्ध मे पुलिस कप्तान एम.आर.आहिरे ने ली प्रेसवार्ता!

वर्ष 2020 मे जिला कांकेर पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध प्राप्त सफलता, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु उल्लेखनीय कार्य किये है! बता दे जिला कांकेर मे नक्सल उन्मूलन के तहत लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है जिससे पिछले वर्षो की तुलना मे वर्ष 2020 मे नक्सली अपराधों मे कमी आई है नक्सलियों की कई एरिया कमेटी समाप्त हुई है, नक्सलियों के कोर क्षेत्र भी सीमित हुई है !


राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर नक्सलियों को मुख्यधारा मे जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया!
वर्ष 2020 मे 07 पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुए जिसमे 03 पुरुष, 01 महिला कुल 04 नक्सली मारे गए! जिसमे इ एक्स रायफल 01 नग, 7.62 एम. एम एसएलआर रायफल 01 नग, थ्री नाट थ्री रायफल 02 नग, 12 बोर देशी मेड रायफल 01 नग, 315 बोर देसी रायफल 02 नग, 12 बोर बंदूक 02 नग, 02 भरमार बंदूक, 88 आईइडी बरामद किया गया! कुल 23 नक्सली गिरफ्तार हुए, 14 शहरी नेटवर्क टीम को गिरफ्तार किया गया है जो जेल मे है एवं 07 फर्जी नक्सली गिरफ्तार किये गए!


अति संवेदनशील क्षेत्र कोयलीबेड़ा से प्रतापपुर कुल 31 किलोमीटर तक मार्ग स्वीकृत है जिसमें से 20 किलोमीटर मार्ग निर्माण कार्य (कोयलीबेड़ा से उदनपुर एवं परतापुर से महला) पूर्ण करवाया गया ग्राम कामतेडा के पास मेढकी नदी एवं कटगांव के पास वायलर नदी में नवीन पुल का निर्माण प्रारंभ किया गया है! नक्सलियों के कोर अतिसंवेदनशील क्षेत्र ग्राम कामतेडा थाना कोयलीबेड़ा ग्राम कटगाव थाना परतापुर में बीएसएफ जिला पुलिस बल से नवीन कैम्प प्रारंभ किया गया!

वर्ष 2020 मे जिले मे पिछले वर्ष की तुलना मे अपराधों मे कमी हुई है जिसमे चोरी, नकबजनी जैसे अपराधों मे पुलिस द्वारा बेहतर पोलिसिंग कार्रवाही के तहत कमी दर्ज कराने मे सफलता प्राप्त हुई!

आपरेशन मुस्कान एवं सवेदना कार्यक्रम के तहत अभियान चला कर पूर्व वर्ष 2020 मे दर्ज गुम इंसानो मे से 254 गुम इंसानो को जिला कांकेर पुलिस द्वारा सफलता हासिल किया गया!

वर्ष 2020 मे कानून व्यवस्था के तहत क्षेत्र में जिला कांकेर पुलिस द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किए गए !ग्राम कामतेडा, कटगांव में बीएसएफ कैंप का ग्रामीणों द्वारा विरोध, चारामा चौकी हल्बा क्षेत्र में ग्राम हारडुला, किलेपार मे हुए धार्मिक मूर्ति विखंडन, चारगांव माइंस में चक्का जाम, भानूप्रतापपुर से चक्काजाम, राम वन गमन पथ यात्रा के दौरान किए गए चक्काजाम!उपरोक्त सभी परिस्थितियों में पुलिस के द्वारा धैर्य एवं शांति का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने में कामयाबी प्राप्त हुई!
स्पंदन अभियान 2020 को स्पंदन अभियान जिला कांकेर के 6वी वाहिनी डी कंपनी कैंप तरान्दुल मे पुलिस महानिदेशक द्वारा शुभारंभ किया गया!स्पंदन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे एवं जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा लगातार जिले के थाना, चौकी, कैंपों में भ्रमण कर अधिकारी जवानों की समस्याएं सुना जा रहा है और उसका निराकरण किया जा रहा है!समर्पण योजना के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिकों से लगातार एम.आर.अहिरे पुलिस अधीक्षक कांकेर एवं जिले के अन्य अधिकारी द्वारा समर्पण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों से सौजन्य भेंट कर उनकी समस्याएं सुनकर निदान किया जा रहा है जिसमे वरिष्ठ नागरिकजन अपने आप को अकेला महसूस ना करें यह कार्यक्रम कांकेर पुलिस द्वारा निरंतर जारी रखी जाएगी!
जिले में किए गए प्रयास से सड़क दुर्घटना की संख्या में कमी हुई है जिले में दोपहिया वाहन चालकों द्वारा अधिकांश हेलमेट की उपयोगिता में वृद्धि हुई है जिले में सड़क सुरक्षा के तहत नियमों के वृहद् प्रचार प्रसार से सड़क दुर्घटनाओ की संख्या एवं आम जनता द्वारा नियमो का पालन करने से हताहतो की संख्या मे कमी आई है! जिला कांकेर में सड़क एवं यातायात व्यवस्था के तहत जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है जिले में दुर्घटनाजन्य स्थल को चिन्हाकित कर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना को दूर किया जा रहा है! इसके अतिरिक्त जिला पुलिस कांकेर द्वारा विशेषकर धोखाधड़ी के अपराध में कमी लाने की दृष्टिकोण से ग्राम-देहात मे भ्रमण कर आम जनता को फर्जी कंपनियों एवं अज्ञात मोबाइल कॉल करने वालों के झांसे में नहीं आने की शमझाईश दी जा रही है जिससे लोगों में जागरूकता आने से अपराधों में कमी हुई है!

विनोद कुमार साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button