जशपुर जिला

फिर सामने आया शिक्षा विभाग में अनियमितता का मामला, फरसाबहार के

बीईओ पर लगे संकुल समन्वयकों की मनमानी नियुक्ति के आरोप, जिला पंचायत सदस्य ने की

कलेक्टर से शिकायत, की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जशपुर/ जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने फरसाबहार विकासखंड शिक्षाधिकारी पर मनमाने ढंग से शैक्षिक समन्वयकों की नियुक्ति करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने बीईओ पर नियमों को ताक पर रखकर समन्वयकों की नियुक्ति करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच किए जाने की मांग की है। यूं तो शिक्षा विभाग पर देश का भविष्य गढ़ने का दारोमदार होता है परंतु अब यह विभाग अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए कम और अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी तथा वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं के लिए अधिक जाना जाने लगा है। कभी शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार सुर्खियों में रहता है तो मनमानी नियुक्तियांे और अनियमितताओं के मामले में विभागीय अधिकारियों का रवैया चर्चा का विषय बन जाता है। हाल के समय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत संकुल समन्वयकों की मनमानी नियुक्ति और इनका आचरण अक्सर सवालों के घेरे में रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पत्थलगांव विकासखंड में तमता संकुल के शैक्षिक समन्वयक की मनमानी नियुक्ति का मामला गर्माया था। जिसमें नियुक्ति पर सवाल उठने के साथ ही शैक्षिक समन्वक के दो आॅडियो भी वायरल हुए थे। जिसमें समन्वयक पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगा था। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी एन कुजूर द्वारा कार्रवाई करते हुए समन्वयक को निलंबित कर दिया गया था वहीं उनके स्थान पर दूसरे समन्वयक की नियुक्ति कर दी गई थी। परंतु इसके बाद भी शिक्षा विभाग में अनियमितताएं कम नहीं हुई हैं। ताजा मामले में जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने फरसाबहार के विकासखंड शिक्षाधिकारी बरसाय पैंकरा पर विधि विरूद्ध तरीके से संकुल शैक्षिक समन्वयकों की नियुक्ति का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। इसमें उन्होंने बीईओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायत पत्र में उनका कहना है कि विकासखंड शिक्षाधिकारी बरसाय पैंकरा के द्वारा अधिकार क्षेत्र से परे जाकर विधि विरूद्ध रूप में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के दिशा-निर्देशें के विपरीत अपने सगे-संबंधियों को संकुल शैक्षिक समन्वयक के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। उन्होंने अपने पत्र में फरसाबहार विकासखंड के सुण्डरू संकुल,कोल्हेनझरिया संकुल,सिंगीबहार संकुल तथा कोरंगामाल संकुल पर विधिविरूद्ध तरीके से बीईओ द्वारा नियुक्तियां किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत जिला कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक द्वारा नियुक्तियां की जाती हैं परंतु फरसाबहार बीईओ द्वारा इन पदों पर मनमाने ढंग से अपने लोगों को बिठा दिया गया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान वर्ष 2013 में विकासखंड फरसाबहार में अपात्र सहायक शिक्षक एल बी की तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक द्वारा की गई नियुक्ति को भी विधि विरूद्ध बताया है। आवेदन के साथ ही उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर जशपुर को फरसाबहार विकासखंड के शैक्षिक समन्वयकों की सूची भी सौंपी है। उनका कहना है कि शिक्षा की गुणवत्ता व राजीव गांधी शिक्षा मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार संकुल शैक्षिक समन्वयकों की नियुक्ति किए जाने के साथ की मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ललाइव भारत36 न्यूज़ जशपुर से जिला ब्यूरो चीफ गणेश राम बंजारा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button