बरमकेला

छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ बरमकेला ने आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर


बरमकेला / बरमकेला ब्लॉक के छत्तीसगढ़ ग्राम रोज़गार सहायक संघ ने आज बरमकेला जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं ।जिसमे कई वर्षों से अभियान चलाकर अपनी मांग वेतनमान निर्धारण नियमितिकरण की मांग करते आ रहे हैं ,जिससे छुब्ध ग्राम रोजगार सहायक अब अनिश्चित कालीन हड़ताल के मूड में आ गए हैं
बरमकेला के रोजगार सहायक ब्लॉकअध्यक्ष प्यारीलाल रात्रे ने बताया कि प्रांतीय टीम के आवाहन पर रोजगार सहायक संघ 30 दिसंबर से

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे कारण रोजगार सहायक की मांगों का शासन के द्वारा अनसुना करना!
ग्राम रोजगार सहायक संघ प्रवक्ता उमेश चंद्र पटेल का कहना है कि विगत कई दिनों से अनेकों माध्यमों से शासन को जगाने की भरसक प्रयास किया गया
रोजगार सहायकों के तीन मांग है रोजगार सहायकों का नियमितीकरण व ग्रेड पे निर्धारण दूसरा ग्राम पंचायत के नगर निगम में विलय होने के पश्चात उक्त ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को सम्मिलित करें तथा जब भी सचिव की भर्ती हो रोजगार सहायकों को वरीयाता के आधार पर प्राथमिकता दिया जाए साथ ही रोजगार सहायकों को सहायक पंचायत सचिव घोषित किया जाए!


विगत 14 -15 वर्षों से ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा सहित शासन की विभिन्न योजनाओं में अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे है।शासन की कोई भी महत्वपूर्ण योजना हो उसमे रोजगार सहायकों को जिम्मेदारी अवश्य मिलती है।फिर वह राशन कार्ड ,स्मार्ट कार्ड,मतदाता सूची निर्वाचन,गोधन न्याय,गौठान जो भी जिम्मेदारी दिया गया उसका निर्वाहन रोजगार सहायकों द्वारा कियॉ जाता है,परन्तु आज पर्यन्त ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण नही होना समझ से परे है वही मनरेगा अधिनियम में सभी अधिकारी कर्मचारियों को वेतनमान दिया जाता है।


जबकि समस्त अधिकारी कर्मचारियों का वेतन रोजगार सहायकों द्वारा कराए गए कार्यो से सृजित मानव दिवस से किये गए खर्च से ही कियॉ जाता है।या ये कहे कि विडंबना है समस्त अधिकारी कर्मचारियो के वेतन के लिए निधि संयोजित करने वाले ग्राम रोज़गार सहायकों को ही वेतनमान नही दिया जा रहा है।जो सरासर अन्याय है।


रोजगार सहायक विगत कई वर्षों से अपनी मांग वेतनमान निर्धारण नियमितीकरण,ग्राम पंचायत सचिव पद पर सीधी भर्ती एवं सहायक सचिव घोषित करने एवं नगरीय निकाय में सम्मिलित होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उसी निकाय में समायोजित करने की मांग को लेकर संघर्षरत है ।इनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नही हो जाती

तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।इस मौके पर बल्लभ सिदार ,संतोष पटेल,तिरित कुमार बरिहा,ललित सिदार,चक्रधर,टेकलाल सिदार,चांदनी सिदार,शीतल पटेल,शिवलाल निषाद (ब्लॉक सचिव),शुलेसिनी चौहान(महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष) एवं समस्त ग्राम रोजगार सहायक संघ बरमकेला ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से सतधनु सारथी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button