महासमुंद

बागबाहरा एवं महासमुंद विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में किया गया
निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजन

महासमुंद 23 दिसम्बर 2020/ चल चिकित्सा इकाई महासमुंद एवं पशु चिकित्सालय बागबाहरा के संयुक्त तत्वाधान में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डाॅ. धरमदास झारिया के मार्गदर्शन में  विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम बिहाझर एवं मुड़ागांव में 21 एवं 22 दिसम्बर 2020 को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेष रूप से राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत ग्राम बिहाझर में 113 एवं ग्राम मुड़ागांव में 211 पशुओं में पशु उत्पादकता एवं स्वास्थ्य पहचान संबंधी टैगिंग किया गया। ग्राम बिहाझर में सामान्य उपचार 165, बधियाकरण 10, बांझपन उपचार 05, कृमिनाशक दवाई वितरण 55, तथा 01 झनकहा आॅपरेशन किया गया।
इसी प्रकार ग्राम मुड़ागांव में सामान्य उपचार 288, बधियाकरण 22, जू-किलनी नाशक दवा छिड़काव 120 पशुओं में, दवाई वितरण 288, गर्भपरीक्षण 05, बांझपन उपचार 06, कृमिनाशक दवाई वितरण 90 एवं 01 झनकहा आॅपरेशन किया गया। शिविर में उपस्थित पशुपालकों को विभागीय योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई। बिहाझर के शिविर में डोमन साहू, संतराम साहू, नरसिंह साहू, नरेश साहू, कोदु साहू, तथा मुड़ागांव के शिविर में तुलसीराम, राजकुमार ध्रुव, कृपाल सिंह, उमाशंकर, संतोष, छबेलाल साहू, रामकुमार साहू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डाॅ. आर.जी. यादव, डाॅ. जयकिशोर जड़िया, डाॅ. ए.आर. घृतलहरे, सेवानिवृत्त सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी अशोक चंद्राकर, रमनसिंह बरिहा, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी रोहित साहू, नंदकुमार दुबे, जैलु यादव, पट्टीबंधक जहीर खान, फिरोज खान, पशु परिचारक चैन सिंह ध्रुव, एवं गौ सेवक मनहरण साहू का सहयोग रहा।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button