जांजगीर-चांपा

शिवसैनिकों ने किया नवागढ मुख्यालय में धरना प्रदर्शन

शिवसेना ब्लॉक इकाई नवागढ द्वारा क्षेत्र की विभिन्न जनहित के समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ब्लॉक मुख्यालय नवागढ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। शिवसेना जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत जी के नेतृत्व तथा अभिनय सिंह ब्लॉक प्रभारी नवागढ की अध्यक्षता में उक्त धरना आंदोलन किया गया। जिसमें नवागढ क्षेत्र के जनहित की मांगों में मुख्य रूप से पात्र पेंशन हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जावे तथा समय सीमा में पेंशन की राशि प्रदान किया जावे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौंचालय निर्माण के हितग्राहियों को प्रोत्साहन की राशि प्रदान करते हुए, दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जावे। नवागढ क्षेत्र के समस्त पंचायतों में नाली, सडक, बिजली, पानी आदि की ब्यवस्था तथा गुणवत्ता युक्त निर्माण किया जावे। और पूर्व में हुए गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जावे। क्षेत्र के सभी पात्रता हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रोत्साहन राशि अविलंब प्रदान किया जावे। रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य करने वाले हितग्राहियों को उनकी मेहनत की राशि अविलंब प्रदान किया जावे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से नवागढ क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य में भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार की गई है जिसकी जांच कर दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जावे। जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान सही समय पर खोले जाए। नवागढ ब्लॉक के सभी पंचायतों के राशन कार्ड जनपद कार्यालय में ही बनाया जाए। जैसा कि पूर्व में बनाया जाता था। तेरहवें वित्त व चौदहवें वित्त के समस्त भ्रष्टाचार की जांच किया जावे। ग्राम पंचायत पेंड्री जांजगीर में बनाए सेनेटरी पैड की अविलंब जांच किया जाए व दोषी ब्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही किया जाए।
नवागढ क्षेत्र के ऐसे 13 सूत्रीय जनहित के मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना आंदोलन में ओंकार सिंह गहलौत जी जिलाध्यक्ष, शुभम सिंह राजपूत जिला महासचिव, दिलेश्वर विश्वकर्मा जिलासचिव, बलभद्र पटेल जिलासचिव सहित पदाधिकारियों ने उद्बोधन दिया। मंच संचालन गौरी शंकर पाणी जिला कार्यकारिणी के द्वारा किया गया। तथा आभार ब्यक्त ईश्वर साहू जिलासचिव द्वारा किया गया। धरना आंदोलन में मुख्य रूप से अश्वनी साहू जिलासचिव, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, रमेश साहू जिला कार्यकारिणी, अभिनव सिंह ब्लॉक प्रभारी नवागढ़, हीरालाल पात्रे ब्लॉक प्रभारी जैजैपुर, केदारनाथ बरेठ ब्लॉक प्रभारी बम्हनीडीह, राकेश यादव, लकेश्वर, शैलकुमार, रामपाल, रमेश, लकेश्वर, रामकिर्तन, कृष्णा, कलेश, महेश, सूरज, रामशंकर, कृष्ण कुमार, हिरण चंद, विरेन्द्र, नंदकुमार, रामदुलारी, कुलदीप, विष्णु, राजकुमार, हीरालाल, राज कुमार, अमृत लाल, सुनील, जितेंद्र सहित शिवसैनिक तथा बडी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।

लाइव भारत 36न्यूज से जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button