जांजगीर-चांपा

अपरहण कर घर अंदर बंधक बनाकर मारपीट करने वालो आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा मालखरौदा थाना अंतर्गत का मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी रंजीत कुमार जांगडे द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.02.2021 को सकर्रा का बाबा महराज द्वारा मजदूरो को सोनादुला प्रार्थी के घर लाया गया, जिसमें लीलाराम लहरे तथा घुरसाय भारद्वाज व अन्य लोग थे इन मजदूरों को दिनांक 14.02.2021 को बाराद्वार ननकी यादव उर्फ दिल कुमार, दिलीप कुमार यादव, नानदाऊ यादव, पंचराम यादव, बाबा महराज के द्वारा पीकअप से छोडवाया गया। जहां से मजदूर बस में बैठकर चले गये इन मजदूरो के आने जाने हेतु 60000/रूपये ननकी यादव मजदूरो को दिया था। बाराद्वार से प्रार्थी, लीलाराम लहरे तथा घुरसाय भारद्वाज ग्राम सोनादुला आ गये। रात्रि करीब 12.30 बजे के आसपास इसके घर बाबा महराज, ननकी यादव उर्फ दिल कुमार, दिलीप कुमार यादव, नानदाऊ यादव मो.सा. से आये और बोले के मजदूर रास्ते से कही चले गये है इनका खर्चापानी का पैसा 60000/रूपये तुमलोग दो कहकर ये चारो बोलने लगे। बाबा महराज घुरसाय भारद्वाज के पास रखे 9000/ रूपये को मांग कर ननकी यादव को दे दिया और ये पैसा नहीं देगें तब तक इनको जाने मत देना, इनको भोथिया में ले जाओ बोलकर बाबा महराज वहां से चला गया। उनके कहे अनुसार ननकी यादव उर्फ दिल कुमार, दिलीप कुमार यादव, नानदाऊ यादव द्वारा इन तीनो को मो.सा. में बैठाकर जिसमें एक मो.सा. लीलाराम लहरे का भी लेकर गये। तीनो मो.सा. में बैठाकर हम लोग को लेकर जा रहे थे तो रास्ते में तेल खतम होने से चिखलरौदा में लीलाराम लहरे के मो.सा. को रिस्तेदार के यहा रख दिये और इन लोगों को ये लोग ननकी यादव के यहां ले जाकर कमरे में बंद कर रख दिये और 60000/रूपये पैसा दो कहकर मारपीट हाथ डंडा से करने लगे तथा जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा था मारपीट दौरान ननकी यादव के रिस्तेदार पंचराम यादव ग्राम औरदा निवासी भी हाथ डंडा से इन तीनों को मारपीट किया है और इनका साथ दे रहा था बाबा महराज भी ग्राम भोथिया आकर इनलोगों को देखकर चला गया और देखकर इन लोगों को और मारो बोला तथा पैसा वापस नहीं दो गे तब तक यहां से जाने नहीं देगें बोलकर इनलोग को देख कर चला गया। प्रार्थी शाम को वहां से भागकर ग्राम सोनादुला आया और लीलाराम लहरे, घुरसाय भारद्वाज वही रोक के रखे थे ग्राम सोनादुला आकर प्रार्थी रंजीत जांगडे के द्वारा लीलाराम के पत्नी श्रीमती पदमा बाई लहरे को मोबाईल से घटना के संबंध में बताया। प्रार्थी व लीलाराम की पत्नी श्रीमती पदमा बाई लहरे के साथ थाना रिपोर्ट करने आये। प्रार्थी रंजीत कुमार जांगडे, लीलाराम लहरे, घुरसाय भारद्वाज को मजदूर के खर्चापानी का पैसा वापस करों कहकर ननकी यादव उर्फ दिल कुमार, दिलीप कुमार यादव, नानदाऊ यादव, बाबा महराज एवं पंचराम यादव सोनादुला से ग्राम भोथिया ले जाकर घर अंदर बंद करके हाथ डंडा से मारपीट किये है मारपीट करने से रंजीत जांगडे, लीलाराम लहरे, घुरसाय भारद्वाज को चोट आया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 63/21 धारा 365,342,327,506बी,323,34 भादवि कायम कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा को अवगत कराकर इनके कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आदेश प्राप्त होने पर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्री शोभराज अग्रवाल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मालखरौदा के. के. महतो कुशल नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध कायमी पश्चात प्रकरण के प्रार्थी को साथ लेकर घटना स्थल व ग्राम भोथिया थाना जैजैपुर में आरोपी दिल कुमार उर्फ ननकी यादव सकुनत में जाकर अपहृत/ आहत लीलाराम लहरे, घुरसाय भारद्वाज को आरोपीगणों के कब्जे से बरामद किया गया है। विवेचना से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी, दिल कुमार उर्फ ननकी यादव, दिलीप कुमार यादव, नानदाऊ यादव, पंचराम यादव को दिनांक 17.02.2021 को बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में थाना मालखरौदा के उनि एस.सी. चौहान एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button