रायगढ़

छत्तीसगढ़ लोकहीत हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह साहू धर्मशाला सारंगढ़ जिला रायगढ़ में संपन्न हुआ।

सारंगढ़:- छत्तीसगढ़ लोकहीत हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह साहू धर्मशाला सारंगढ़ जिला रायगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण मालाकार (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़), विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ ),नरेश चौहान (जनपद सदस्य सारंगढ़ )’राम गोपाल साहू (कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहू समाज रायगढ़), विनोद भारद्वाज (सभापति प्रतिनिधि जि. पंचा.रायगढ़ ),गोलू अग्रवाल ,बबलू जी ,संतोष जी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश कुमार साहू (संरक्षक छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति )ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई तत्पश्चात आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए सीताराम चौहान ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। दुर्गेश साहू के द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा निरंतर वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है।गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शैक्षिक सामग्री पेन कॉपी पानी बाटल तथा आर्थिक सहयोग किया जाता है ।लोगों को स्वस्थ जीवन जीने हेतु योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाता है।उदबोधन की कड़ी में अरुण मालाकार ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए लोगों को जन सेवा जैसे कार्य से जुड़ने हेतु अपील किया तथा प्रकृति को हरित करने का संदेश दिया । पुरुषोत्तम साहू ने अपने जीवनकाल का अनुभव साझा करते हुए युवाओं में एक नया उत्साह भर दिया। स्वच्छ एवं हरा भरा पर्यावरण बनाने के लिए संस्था द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ़ किया।नरेश चौहान ने छत्तीसगढ़ी भाषा में वक्तव्य देते हुए कहा कि पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ में राज्य स्तरीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होना हम सब के लिए गौरव की बात है । संस्था के द्वारा छत्तीसगढ़ की पावन माटी के लिए जो प्रयास किया जा रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।
संस्था के माध्यम से पांच विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया ।जिसके अंतर्गत प्रदेश में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले डोंगीपानी के शिक्षक शशि बैरागी ,बिलाईगढ़ के शिक्षक शंकर लाल साहू एवं अकलतरा के शिक्षक अर्चना शर्मा को शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया ।प्रदेश में साहित्य सेवा करने वाले साहित्यकार कैथा के कवि शशि भूषण स्नेही ,कवि शरद यादव ‘अक्स’ (सीपत), सारंगढ़ के ओज कवि दिनेश दिव्य एवं कवियित्री संतोषी श्रद्धा (कोरबा) को साहित्य रत्न से विभूषित किया गया ।

नारी उत्थान एवं नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाली चातुरी डिग्रीलाल नंद(बसना), अनीता गौर (मगरलोड ,धमतरी)एवं अरुणा ब्यास मिरी (जांजगीर चाम्पा) को नारी शक्ति सम्मान दिया गया । प्रकृति को हरित करने वाले प्रकृति प्रेमी बृहद रूप में वृक्षारोपण करने वाले आरंग के रमाकांत साहू ,भिलाई के खिलेंद्र साहू तथा भंडोरा के देशराम डड़सेना जी को वृक्षामित्र सम्मान से नवाजा गया। रक्तदान जीवनदान का नारा सार्थक करते हुए सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्त वीर सारंगढ़ के अभिषेक शर्मा (अध्यक्ष आपातकालीन रक्तदान सेवा समिति ),रायपुर के नीलकंठ साहू जी व सराईपाली के शुभम साहू (अध्यक्ष रक्तदान समिति )को रक्त वीर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष भागवत प्रसाद साहू ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में रोहित शर्मा जिला अध्यक्ष महासमुंद आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के ऊर्जावान साथी निर्मला साहू( प्रदेश उपाध्यक्ष ),कलेश्वर साहू (प्रदेश सचिव), मनोज कुमार (प्रदेश समन्वयक), सुश्री कल्पना भोई(प्रदेश कोषाध्यक्ष), धात्री नायक (प्रदेश सह सचिव) ,वेद प्रकाश पटेल (सह कोषाध्यक्ष), कमलेश साहू (प्रदेश मीडिया प्रभारी),डीजेन्द्र कुर्रे (जिला उपाध्यक्ष महासमुंद ),प्रहलाद साहू (प्रदेश सलाहकार ),गौरव साहू (जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा), सुनीता साहू(जि.अ.म.प्र.ब.बा.),परमानंद साहू (जिला संयोजक ब.बा.)पुष्कर साहू, मनोज, वीर होम प्रोडक्शन, नंद कुमार ,चैतन्य कुमार, धीरज ,कलश, राजकुमार ,ललित, पंकज ,शरद ,चेतना ,संजना,मंजू देवी,कुसुम आदि लगभग 200 की संख्या लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button