जशपुर जिला

जशपुर जिले के सिकिरमा में रात को आपस मे भीड़ गए दंतैल,चिंघाड़ से थर्रा उठा पूरा इलाका , क्षेत्र में हाथियों का कहर ।देखिये पूरी रिपोर्ट

जिले में नागलोक के नाम से विख्यात फरसाबहार के सिकिरमा में बीती रात उस वक़्त ग्रामीण सकते में आ गए जब अचानक बस्ती से लगे इलाके में 2 दंतैल हाथियों के बीच लड़ाई शुरू हो गयी। दोनो दन्तेलों की लड़ाई का आलम ये था कि इनकी चिंघाड़ से पुरा इलाका सहम गया ।रात में ही इलाके भर के लोग इकट्ठे हो गए और उनकी चिंघाड़ सुनते रहे।आखिर में ग्रामीणों ने वन विभाग तपकरा के हाथी भगाओ दस्ते को फोन किया ।ग्रामीणों की सूचना पर विन विभाग का हाथी भगाओ दस्ता तत्काल पहुँच गया लेकिन जैसे ही हाथियों को भगाने जंगल की ओर कूच करने की बारी आई हाथी भगाओ वाहन में खराबी आ गयी ।काफी देर तक वन विभाग की गाड़ी को बनाने की कोशिश की गई लेकिन जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो गांव के सरपँच ने अपना निजी स्कार्पियो और 2 -3,ट्रेक्टर बुलवा लिया और हाथियों को भगाने ग्रामीण जंगल मे कुच कर गए ।
आपको बताते चले कि बीते शाम से ही सिकिरिमा ,बिदुरपुर इलाके में हाथियों का आना जाना शुरू गया था।ज्यों ज्यों रात बढ़ती गयी हाथियों की संख्या भी बढ़ती गयी ।भारी संख्या में हाथियों की दस्तक होने पर ग्रामीण शाम से ही गाँव मे इकट्ठे होने लगे थे लेकिन जब दो हाथियों के बीच लड़ाई शुरू हुई और उनके चिंघाड़ बस्ती तक आने लगे तो ग्रामीणों में भय वयाप्त हो गया और काफी देर तक समझ नही पाए कि आखिर हो क्या रहा है ।
बहरहाल,काफी देर तक ग्रामीण स्कोर्पियो और ट्रेक्टर के जरिये हाथियों को भगाने में लगे रहे ।ग्रामीणों का अभियान तब तक नही रुका जबतक हाथी इलाके से भाग नहीं गए ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ फरसाबहार से लखन लाल सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button