बलौदा बाजार

आज बलौदाबाजार जिले कोरोना के 65 नए मरीज़, 83 को मिली छुट्टी, 2 की मौत

बलौदाबाजार,13 अक्टूबर/ जिले में कोरोना के 65 नए मरीज़ों की पहचान की गई। इनमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 8, भाटापारा से 15, बिलाईगढ़ से 8, कसडोल से 13, पलारी से 16 और सिमगा से 5 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 4241 तक पहुंच चुकी है। जिले में आज 83 मरीज़ ठीक हो गए। उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। अब तक जिले में 3184 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 1001 रह गई है। जिनका कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है। कोरोना से आज 2 मरीज़ों की मौत रिकार्ड की गई। दोनों लगभग 50 वर्ष के और पुरुष मरीज़ हैं। इनमें से एक बिलाईगढ़ और एक भाटापारा विकासखण्ड से हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। ज्यादातर मौत अन्य जटिल बीमारियों के साथ कोरोना हो जाने के कारण हुई है। जिले में आज कोरोना जांच के लिए 494 नमूने लिए गए

लाइव भारत 36 न्यूज़ से कमल देवांगन की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button