बलौदा बाजार

24 घंटे के झमाझम बारिश, हुआ जनजीवन अस्त व्यस्त खेत खलियान हुए तरबतर

लाइव भारत 36न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार///छत्तीसगढ़ में मानसून लेट से आया किंतु बीती रात से झमाझम बारिश हुई,जिससे खेत खलिहान तर बतर हो गया और जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग द्वारा शानिवार को चेतावनी देते हुए जारी जानकारी में बताया गया कि पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना बताई गई है। लवन साहित क्षेत्र के ग्राम कोलिहा, बरदा ,मुंडा,चिरपोटा, जामडीह,कोहरौद,जुडा,सुढेला, कोरदा,डोगरा,करदा,मरदा,लाटा,डोंगरीडीह, परसापाली,सिंघारी, तिल्दा, सीरियाडीह, कोयदा, सरखोर,पंडरिया,सेमरिया,चंगोरी समेत पूरे क्षेत्र में हल्की बारिश शुरू होने के पश्चात किसानों ने धान की बुवाई शुरू कर दिए थे। 2 दिनो में कुछ किसानों द्वारा धान बुवाई करने के पश्चात लगातार तेज बारिश होने के कारण खेत खलिहान तर बतर हो गया और खेतों में पानी भर जाने के कारण खेती किसानी का कार्य 1 सप्ताह प्रभावित होगा। ग्राम कोलिहा के कृषक कमल नारायण वर्मा सुध्धु राम मनहरे ज्वाला प्रसाद वर्मा ललित कुमार वर्मा त्रिलोचन वर्मा केदार वर्मा मेला राम रजक युवराज वर्मा डोगरा के शिव वर्मा ताराचंद वर्मा धर्मेन्द्र कुमार वर्मा झाली राम वर्मा मनहरण वर्मा ग्राम कोरदा से खुबचंद वर्मा भूपेन्द्र कुमार वर्मा देवचरन वर्मा चंद्रमणि वर्मा जोक्को वर्मा मोराध्वज वर्मा कोमल प्रसाद वर्मा सीरियाडीह से लालजी पटेल, बलदाऊ साहू टेटपाल पटेल लाटा से भुनेश्वर साहू, भुवन मांझी द्वारा जानकारी दिया गया कि मानसून की पहली आगमन में ही लगातार झमाझम तेज बारिश होने से खेती किसानी का कार्य प्रभावित होगा अभी इतनी ज्यादा मात्रा में बारिश हो रहा है कि अभी भी बारिश थम जाने और मौसम खुल जाने के बाद भी कम से कम 3 से 4 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। लगातार तेज बारिश होने के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है और भीषण गर्मी से राहत मिला है जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button