धमतरी

लाखो रूपये की बीस चुगडी जहरीली कृषि दवाई खुले मे फेक दिया गया ।
बच्चे व जानवरो के लिए खतरनाक ।

धमतरी जिला के अन्तर्गत रायपुर भखारा धमतरी मुख्य मार्ग मे ग्राम कोसमरा गुजरा के बीच मंगल कुवा के पास लगभग बीस पीली रंग की चुगडी मे एक्सपायरी डेट खत्म हो चूकी जहरीली कृषि दवाई खुले मे फेक दिया गया है ।चूकि यह रोड धमतरी भखारा रायपुर का मुख्य मार्ग है जिधर से हजारो लोगो का आना-जाना लगा रहता है ।कुछ लोग तो खुले मे फेके गए उस दवाई उठा कर घर ले जा रहे है ।जिसमे कुछ छोटे बच्चे भी शामिल है । उस रोड से पालतू जानवरो का दिन भर आना-जाना लगा रहता है जिससे जानवरो के लिए भी खतरा बना हुआ है ।।कुछ दवाईयो का ढक्कन खोल कर फेंका गया है जिससे आसपास दवाई फैल गया है ।वह आसपास के घास को अगर जानवर चारा चरते खा लिए तो मरना निश्चित है ।वही सड़क किनारे दो बड़ी बड़ी नालिया है जिसके बहते पानी कोसमरा तालाब मे व दूसरा नाले का पानी कौही खारू नदी मे जा कर मिलती है ।इस प्रकार कृषि दवाईयो को खुले मे फेक देने से बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है ।किसान सोहन साहू गुजरा ,महेंद्र साहू व सुरेश साहू (पत्रकार) लिमतरा से पूछने पर बताया कि इस दवाईयो का एक्सपायरी डेट खत्म हो चुका है ।किसान अगर लालच मे आकर इन दवाईयो का उपयोग करते है तो हो सकता है कि पुरा फसल खराब हो जाए या फसल पकने पर दाना पुरा बोदरा हो जायेगा।फिर हाल इस तरह खुले मे कृषि दवाई को फेक देने से बच्चे व जानवरो के लिए बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है ।

Admin bhai reported

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button