बलौदा बाजार

बलौदाबाजार जिले में कोविड के 78 नए मरीज़ों की पुष्टि। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 73 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत । रायपुर के एक निजी अस्पताल कोरोना के साथ बीपी, शुगर एवं सांस की बीमारी से वे पीड़ित थे। मौत की संख्या जिले में अब 40 हुआ।

बलौदाबाजार, 28 सितम्बर2020– प्रदेश में लगातार दिनो दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है ये महामारी सभी को अपने चपेट में ले रहा है वही आज 28 सितंबर को बलौदाबाजार जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने मिल रही है साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में इसका ग्राफ और भी बढ़ा है । वही जिले में स्वास्थ्यकर्मी के साथ पुलिसकर्मी व बैंक कर्मी भी संक्रमित हुए है । बलौदाबाजार जिले में कोरोना के 78 नए मरीज़ों की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित लोग की संख्या 3 हज़ार 177 तक पहुंच गई है। वहीं आज 57 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार शुरू से अब तक 1 हज़ार 537 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं। जिले में आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 73 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत हो गई। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज़ के दौरान कल रात निधन हुआ। कोरोना के साथ बीपी, शुगर एवं सांस की बीमारी से वे पीड़ित थे। मौत की संख्या जिले में अब 40 हो गई है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया की जिले में आज 639 लोग का जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसमें 78 का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। विकासखण्ड वार इसमें बलौदाबाजार से 1 मरीज़, भाटापारा से 1 मरीज़,बिलाईगढ़ से 26 मरीज़, कसडोल से 20 मरीज़, पलारी से 7 मरीज़, दिमागा से 8 मरीज़ और जिला अस्पताल बलौदाबाजार से 15 मरीज़ शामिल है। फिलहाल जिले में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 600 है, जिनका इलाज़ कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टरों और होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से कमाल देवांगन की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button