सारंगढ़

ग्राम पंचायत डोमाडीह (अ) में मूलभूत विकास हेतु आने वाला फंड 14 वित्त मान फर्जी बिल लगाकर लगातार शासन और प्रशासन को चुना लगा रहे हैं

महात्मा गांधी ने भारत देश को गांव प्रधान कहां है साथ ही ग्राम पंचायत को महत्वपूर्ण शाखा माना है जिसके चलते भारत शासन एवं छत्तीसगढ़ शासन आम जनता हेतु ग्राम पंचायत में सारी योजनाएं प्रस्तुत करती हैं साथ ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में वचनबद्ध है परंतु वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत डोमाडीह (अ) जनपद पंचायत सारंगढ़ जिला रायगढ़ के सरपंच हरिहर जायसवाल व सचिव बोधिलाल बरेठ लूट का खुला बाजार खोल कर फर्जीवाड़ा करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं।
ग्राम पंचायत में मूलभूत विकास हेतु आने वाला फंड 14 वित्तीय मान में फर्जी बिल लगा कर लगातार शासन व प्रशासन को चुना लगा रहे हैं,साथ ही आम जनता को नुकसान पहुंचाते हुए फर्जीवाड़ा का नया प्रतीक बनकर मोटर पंप,कोविड-19 में सैनिटाइजर,नाली सफाई, पंचायत भवन में पुताई,स्ट्रीट लाइट एवं फर्जी रंगमंच के नाम पर लाखों रुपए का गबन कर सीधा शासन व प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। जब हमारे चैनल के पत्रकार जमीनी हकीकत जानने के लिए ग्राम पंचायत पहुंचे तो उन्हें सरपंच सीधा धमकी देते हुए कहा कि तेरा इतनी हिम्मत की मेरे ग्राम पंचायत में आया है, मैं चुनाव में 20 लाख खर्चा किया हूँ उसको कौन देगा? ऐसे अड़ियल सवाल कर धमकाने लगे

गांव वालों ने सरपंच की करतूतों का हमारे मीडिया में सामने आए…।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान सरपंच लगातार दो बार सरपंच पद पर रहते हुए हितग्राहियों को नुकसान पहुंचा कर सीधा अपना जेब भरने का कारनामा दिखाते रहे हैं, यह कहना गलत नहीं होगा कि डोमाडीह (अ) के डमरु को खोला जाए तो फर्जीवाड़ा का बड़ा जादू सामने आएगा ।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button