कोरबा

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृत  विद्यालय उतरदा में निजात अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लाइव भारत 36न्यूज़ से हरदी बाजार से मोहन चौहान

जिला कोरबा  स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय प्रबंधक ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना हरदी बाजार के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री रामकृष्ण आदित्य शाह उपनिरीक्षक

पुलिस थाना हरदी बाजार अध्यक्षता श्री पी पी आंचल संस्था के प्राचार्य एवं श्री ओंकार सिंह  नेटी सरपंच ग्राम पंचायत उतरदा विद्यालय प्रतिनिधि शालेय विधायक प्रतिनिधि श्री समोस सागर एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि पलक गढ़ शिक्षक गढ़ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री राम कृष्ण आदित्य द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों  को नशा से दूर रहने हेतु गीत के माध्यम से प्रेरित किया साथ ही शालेय  विद्यालय प्रतिनिधि समोस सागर द्वारा नशा के दुष्परिणामों को बताया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं पलकगण कर सर्व श्री हरि दयाल राठौर मनहरण राठौर जी राधे श्याम राठौर जी समूह सिंह सरो लखन कौशिक शांति राठौर नंदलाल पटेल तामेश्वर टीकम श्रीमती निधि श्रीवास्तव श्रीमती श्याम सागर श्रीमती रीना एवं विद्यालय के

समस्त व्याख्याता गढ़ श्री पी खानदेश श्री यू एस मरावी श्री क पटेल श्री अकेले श्रीमती ममता  फ्री एसके चंद्र श्रीमती निर्मला शर्मा श्री कर आदित्य श्री नित्यानंद नेटि  श्री अरविंद टैगोर श्री गौतम प्रसाद रात्रि श्रीमती चंद्रप्रभा यादव श्रीमती मधु बनर्जी श्री सीडी कुरेशी नरेंद्र केवट श्री संतोष अरमौर एवं समस्त विद्यालय दिन कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के व्यवस्थाता श्री घनश्याम प्रसाद भास्कर ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button