बलौदा बाजार

प्राथमिक शाला चण्डीपारा कोनारी एवं मोहतरा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



लाइव भारत 36न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेंद्र साहू



बलौदाबाजार// बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के तहत बताया गया कि ठंड के समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए कैसे रहेंगें हम पलारी विकासखण्ड अंतर्गत संकुल प्राथमिक शाला चण्डीपारा कोनारी एवं प्राथमिक शाला मोहतरा में सक्षम – समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 29.01.2024 को किया गया। जिसमें सक्षम एवं सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश सहसचिव, कोनारी संकुल के पूर्व संकुल समन्वयक एवं वर्तमान मे कोरबा जिले मे उच्च वर्ग शिक्षक के रूप मे पदस्थ लोकनाथ सेन सम्मिलित हुए उनके द्वारा बच्चों को वर्तमान समय में होने वाले क्लाईमेट चेंज के बारें जानकारी दिया गया कि वर्तमान में हमारा वातावरण बहुत बदल चूका है जिसके चलते जैसे ही मौसम में परिवर्तन होता है खासकर छोटे बच्चों की तबियत खराब होने की संभावना बनी रहीं है इसके लिए हमें खासकर ठण्ड के मौसम में अपने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक हमें पानी पीने की आवश्यकता है लेकिन पानी अत्यधिक गरम या ठण्डा न हो यह भी ध्यान रखना जरूरी है, जिससे हमारे नर्वस सिस्टम में प्रभाव न पड़े। खाने के पूर्व नियमित हांथ धूलाई, प्र्रतिदिन नहाना, साफ कपड़े पहनाना, नाखुन काटना, बाल काटना, गरम कपड़े पहनना आदि के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों के साथ खेल खेल में विभिन्न प्रकार की तालियों स्पेशल क्लेप, मंकी क्लेप, स्नेक्स क्लेप आदि का प्रेक्टिस करवाने से बच्चों मे रोचकता बनी रही।
उनके द्वारा बताया गया कि स्वास्थ संबंधित जागरूकता की बड़ों के साथ ही छोटो को भी बहुत जरूरत है जिससे कि उन्हें समझ आये की बड़े हमारी इतनी चिंता क्यों करते हैं। सक्षम एक दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली संस्था है जो सभी प्रकार के 21 दिव्यांगता पर काम करती है एवं स्वास्थ संबंधित जागरूकता से हम इससे बच सकते हैं एवं दिव्यांग भाईयों-बहनों की मदद कर सकते हैं। शासकीय प्राथमिक शाला चण्डीपारा कोनारी के प्रधान पाठक सुशील पैकरा के हांथों उपस्थित समस्त बच्चों को पेन, कापी, बिस्किट चाकलेट का वितरण करवाया गया तथा शास. प्राथमिक शाला मोहतरा में स्वास्थ संबंधित सवालों के सही जवाब देने वाले, उत्कृष्ट छात्रों को कलर पेंसिल, पेन, कापी, चाकलेट, बिस्किट आदि प्रोत्साहन स्वरूप सस्था के शिक्षक हीराशंकर मनहरे द्वारा बच्चों में वितरण करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button