बलौदा बाजार

डॉ शैलेंद्र साहू को जिला स्तरीय अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

बलौदाबाजार,20 जुलाई 2021/जिला स्तरीय अधिकारियों ने टीएल की बैठक में आज कोविड अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र साहू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। डॉ साहू का कल कोविड से आकस्मिक निधन हो गया था। जिला कार्यालय बलौदाबाजार के सभाकक्ष में आज कोविड हॉस्पिटल प्रभारी स्वर्गीय डॉ शैलेंद्र साहू के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण किया गया। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कहा कि कोविड की चल रही लड़ाई के बीच जिले ने एक योग्य डॉक्टर को खो दिया है। डॉ साहू अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित एवं व्यवहार कुशल चिकित्सक थे। दिन-रात अस्पताल में सेवा देकर हज़ारों मरीजों को मौत के मुंह से निकाला। उनका असामयिक निधन बलौदाबाजार सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है। अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर आर के ध्रुव,एस एल सोरी,नरेंद्र बंजारा एवं आशीष कर्मा
सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ शैलेंद्र का जाना अपूरणीय क्षति है- कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने नम आंखों से कहा कि डॉ शैलेंद्र को खोना जिलें के लिए अपूरणीय क्षति हैं। शायद ही अब इसका भरपाई हो पाए। वे बेहद सहज सरल मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ डॉक्टर थे इतने कम उम्र में में उनकी यह उपलब्धि हम सब को प्रेरणा देती हैं। वह हजारों लोगों को कोरोना से स्वस्थ्य किया था। लोग डॉ शैलेंद्र का नाम सुनते ही उस पर गजब विश्वास करतें थे। वह कोविड हॉस्पिटल की नींव थी। वे दिन रात हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा परिजनों की तरह करतें थे और अंत समय मे मरीजों की सेवा करतें हुए इस संसार से विदा हुए है। डॉ शैलेंद्र के चलते ही पूरे राज्य में हमारी कोविड हॉस्पिटल की तारीफ हुआ था।

लाइव भारत 36 न्यूज़ बलौदाबाजार से कमल देवांगन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button