बलौदा बाजार

स्वस्थ विभाग ने बनाये 1101नये आयुष्मान कार्ड



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेंद्र साहू



जिला बलौदाबाजार//आयुष्मान कार्ड महा अभियान 23 व 24 जनवरी को आयुष्मान कार्ड बनाया गया चुकी 23 जनवरी को सुबह से बारिश हो रहा था उनके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया बारिश को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने पीछे नहीं हटा 2 दिन में 1101 कार्ड बना डाला ग्राम पंचायत अमलीडीह में राम मोहन साहू RHO श्रुति घृतलहारे CHO श्यामलाल यादव रोजगार सहायक सक्रिय महिला रामेश्वरी यादव कोटवार नारायण चौहान सहयोग से 143 कार्ड वही ग्राम पंचायत तिल्दा गोपाल श्याम साहू RHO 100 कार्ड बनाए ग्राम पंचायत लाटा उषा साहू ANM 25 कार्ड बनाया ग्राम पंचायत करदा 110कार्ड बना पंचायत सरखोर मिथलेश साहू RHO+ VLE के साथ 172ग्राम ग्राम पंचायत बाजार भाटा निखिल सोनवानी CHO प्रीति सुमन अनंत RHO +VLE के साथ 231 ग्राम पंचायत मरदा शीतल मेश्राम CHO +VLE 85 कार्ड बनाया ग्राम पंचायत कोयदा 53 ग्राम पंचायत सुनसुनिया 113 ग्राम पंचायत चगोरी 32 ग्राम पंचायत सीरियाडीह 26 कार्ड बना इस तरह से कुल 1101 बनाए गए क्योंकि गांव स्तर पर नेटवर्क और आधार लिंक नहीं होने के कारण ओटीपी परेशानी आ रहा था भारत सरकार का महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड 5 लाख हर सदस्य का इलाज करवाने का लक्ष्य है स्वास्थ्य विभाग में अपने अमूल्य समय देकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button