बलौदा बाजार

जिला सहित विकासखंड मुख्यालयों में 22 जनवरी को होगा भव्य भक्तिमय कार्यक्रम,कलेक्टर



लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू



जिला बलौदाबाजार//कलेक्टर चंदन कुमार ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए. जिसमें उन्होनें केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारीयों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वाेच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है.पूरे छत्तीसगढ़ सहित बलौदाबाजार भाटापारा ज़िले में भव्य एवं वृहद रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर किए जाएंगे.राज्य शासन द्वारा आयोजन के लिए राशि आवंटित की जा रही है. आयोजन जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों,ग्राम पंचायतों,निजी संस्थानों धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी और इन संस्थानों के साथ समन्वय और सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबध में कलेक्टर ने विशेष चर्चा कर संबधित अधिकारियों को मंदिर का स्थान चिन्हाकित कर तैयारी करने के निर्देश दिए है। जिसमे विकासखण्ड स्तर में भी कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलनए दीपदान एवं लाईटिंग की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की 5 मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित जाएगा। इसके साथ ही बैठक में जो किसान धान बेच चुके है उनका रकबा समर्पण करने एवं धान उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य अधिकारीयों को दिए है। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही ज़िले में कुछ कुछ स्थानों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में कुछ अधिकारियो की अनुउपस्थिति को कलेक्टर ने बड़ी गंभीरता से लिया है। उन्होंने दो टूक कहा की किसी भी हालत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उक्त बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान जिले में विभिन्न विभागों के नवीन प्रस्तावित कार्यों को बजट में शमिल करने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं.साथ ही आयुष्मान भारत पीएमजेएवाय, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्वला योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना,किसान क्रेडिट कार्ड (KCC),पीएम पोषण अभियान,गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व),जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्नमूलन वन अधिकार पट्टा व्यक्तिगत एवं सामूहिक,वन धन केंद्र,पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया पीएम आवास योजना (शहरी),स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना,उजाला योजना,पीएम सौभाग्य योजना सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,अपर कलेक्टर बीसी एक्का सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button