मैट्स कंप्यूटर द्वारा बच्चों को अच्छे और बुरे के बारे में दी गई जानकारी

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेन्द्र साहू

जिला बलौदाबाजार// मैट्स कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र लवन द्वारा जागरूकता अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला लवन में छात्र-छात्राओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई ।जिसमे कंप्यूटर की छात्रा आरती बंजारे द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि किसी अंजान व्यक्ति या परिचित व्यक्ति की ओर से बैड टच किए जाने पर तत्काल इसकी जानकारी अभिभावकों को दें।
गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया । अच्छा स्पर्श (गुड टच )- अगर कोई आपके सिर पर हाथ फेर रहा है, बाल खिलाना,कान पकड़ रहा है या गाल खींच रहा है तो इसे गुड टच कहते हैं. बुरा स्पर्श (बेड टच) जब कोई वहीं सर के नीचे के हिस्सों को छूए या ऐसे हिस्सों को छूए जिनसे आपको अच्छा न लगे तो इसे बैड टच कहते हैं ।
प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवी तक के 52 छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी गई वही सभी बच्चों ने ध्यान पूर्वक गुड टच बेड टच के बारे में जाना बच्चों को ब्लैकबोर्ड में चित्र के माध्यम से भी विस्तृत जानकारीया दी गई । इस अवसर पर अनुराधा जायसवाल,भगवती देवांगन व शाला के स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button