सक्ती

झेरिया धोबी बरेठ सामाज बिलासपुर संभाग का प्रथम वार्षिक सम्मलेन डभरा में हुआ संपन्न

लाइव भारत 36न्यूज़ से विजय धिरहे की रिपोर्ट

नवीन जिला सक्ति के धोबी सामाज के सामुदायिक भवन डभरा में सम्पन्न हुआ। ग्यारह जिले तथा छब्बीस परिक्षेत्र के स्वजातीय भाई बहन एवं पदाधिकारियों ने किया सम्मेलन में सीरकत । सम्मेलन के सफल आयोजन का श्रेय डभरा परिक्षेत्र का रहा।

सम्मेलन का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित झेरिया धोबी बरेठ सामाज बिलासपुर सम्भाग के अध्यक्ष रोशन बरेठ ने समाज के प्रबुद्ध जनों तथा संभाग के सभी पदाधिकारियों सभी जिले से पधारे पदाधिकारियों सभी परीक्षेत्र से पधारे सामाज के पदाधिकारियों सन्त युवा गाड्गे युवा ब्रिगेड तथा उपस्थित समस्त स्वजातीय बन्धुवों के साथ माँ सरस्वती एवं सामाज की अधिष्ठातरी देवी मां नेवता धोबीन दाई और सामाज के पूज्य संत सिरोमणी बाबा गाड्गे जी की पूजा अर्चना कर और उपस्थित अतिथियों का तिलक चंदन से वंदन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव गोपीचन्द बरेठ ने किया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवम् सामाज के संभागीय अध्यक्ष रोशन लाल बरेठ ने सम्मेलन में अपने संबोधन में समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन को अपने अपने गांव में मजबूत करे और एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करें युवावोँ से राष्ट्रीय राजनीतक दलों से जुड़कर सर्वांगीण विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की सामाज से उपस्थित वक्ताओं ने भी अपने सुझाव एवं विचार रखे। आय व्यय सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। संभागीय पदाधिकारी लेखनहार गायगवाल संतोष बरेठ राधे श्याम बरेठ गीताप्रसाद बरेठ लाखाराम कर्ष बलराम कर्ष पिंटू बरेठ किशोर कुमार कर्ष चेतन कर्ष परमेश्वर निरमले परिक्षेत्रिय पदाधिकारी धर्मेन्द्र बरेठ श्रवण बरेठ सन्तोष बरेठ दुर्गा निर्मलकर रामसिंह कर्ष कोमल रजक तीकाराम बरेठ छबी बरेठ सेवक बरेठ राम सुखरु बरेठ अव्धेश बरेठ नन्द कुमार बरेठ कमल कृष्णं बरेठ दुलेश्वर बरेठ याद राम बरेठ राजकुमार कर्ष पंच राम कर्ष रेशम लाल कर्ष रामचरन कर्ष मिलाप राम कर्ष महेस राम कर्ष गोपाल बरेठ तुला राम बरेठ छत्रपति कर्ष उपस्थित रहे ।कार्यक्रम आयोजन एवम् सफलसफल बनाने में डभरा परिक्षेत्र के पदाधिकारी कमल कृष्ण बरेठ प्रह्लाद सोन दिलीप कर्ष निलमणि बरेठ श्याम बरेठ तथा स्वजातिय बन्धुवों का मह्त्वपुर्ण योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button