रायगढ़

ग्राम पंचायत कटंगडीह के किसानों के खेत मे जाकर जैविक खेती करने को प्रेरित किया

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

जिला – रायगढ़ तहसील – घरघोड़ा ग्राम पंचायत – कटंगडीह में किसानों को शनमुखा एग्रीटेक लिमिटेड के Assistant manager – नवल किशोर , MDE – शाहिल जांगड़े , व सेल्स ऑफिसर – श्रवण नायक , पनीखेत के डीलर पटेल कृषि केंद्र के द्वारा 9 दिसम्बर को ग्राम कटंगडीह के किसानों के खेत में जा कर जैविक खेती अपनाने की जानकारी दी गई इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बताया कि निरंतर अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों एवम केमिकल पउपयोग करने से मिट्टी की उत्पादन क्षमता कम होते जा रही है फसलो एवं मिट्टी की गुणवत्ता पर विषैला दुष्प्रभाव पड़ता है जबकि वही जैविक खेती से मिट्टी में लाभ दायक जीवाणुओं की संख्या और मिट्टी की उत्पादक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही फसल की गुणवत्ता भी बढ़ती है /
प्रशिक्षण के दौरान, विजय गुप्ता ,कीर्तन गुप्ता, विध्या धार ,श्याम राठिया ,रोहित गुप्ता, हेमचारण, धनेश्वर,हरिचरण राठिया, दौलत गुप्ता ,लालबहादुर, लक्ष्मण चौहान ,अरुण गुप्ता ,सहित अन्य किसान उपस्थित थे /

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button