रायगढ़

भक्तिमय श्रीमद्भागवतकथा यज्ञ चिराईपानी में मंत्रमुग्ध के साथ रसपान करते ग्रामीण

रायगढ़ के ग्राम चिराईपानी में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण का पंचम दिवस की कथा संम्पन्न हुई । जहां कथा वचिका किशोरी तनु पंडा जी खोखसीपाली (सारंगढ़) वाले के श्रीमुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण जी के बाल लीला श्रवण करने का समस्त ग्रामवासी को सौभाग्य प्राप्त हुआ और वही कथा में गोवर्धन पूजन, छप्पन भोग प्रसाद प्राप्त कर सभी भक्त बृंद आनंदित हुए, आज की इस कथा में अपार भक्तों की भीड़ लगी जिसमे अगल बगल गाँव से श्रोता गण कथा रसपान करने पहुँचे जिसमे पूर्व संसदीय सचिव सुनीति सत्यानंद राठिया, संबलपुरी मंडलअध्यक्ष रामश्याम डनसेना, तमनार मंडल उपाध्यक्ष पितरू मालाकार, पंचराम मालाकार , श्याम मालाकार, जय डनसेना विजय डनसेना के साथ मुख्य यजमान नटराज डनसेना श्रीमती नम्रता देवी, शिवा डनसेना श्रीमती अरुणा डनसेना एवं माँ शारदा समिति के वरिष्ठ सदस्य सुभम डनसेना , अर्जुन यादव, राजा डनसेना, डमरू पंडा, नीरज, बूटी यादव, उदयचंद , रामसिंह राठिया के साथ समस्त सदस्यों द्वारा रसपान करते हुए समस्त ग्रामवासी आनंदित हुए।
रिपोर्टर देवचरण भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button