ग्राम बोरसी में आरोपियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार के करेंट से एक व्यक्ति की हो गई है मौत, 03 गिरफ्तार

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेन्द्र साहू

जिला बलौदाबाजार भाटापारा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा निरीक्षक लखेश केंवट के नेतृत्व में जंगली जानवर का शिकार करने हेतु बिजली का करंट लगाने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.11.2023 को सूचक उत्तर कुमार चौहान निवासी नारायणपुर की रिपोर्ट पर थाना कसडोल के मर्ग क्र. 135/2023 के मृतक खगेश कुमार चौहान पिता शिव कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर की मृत्यु बिजली करंट से चिपककर फौत होना जांच के दौरान पाया गया, जिस पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 591/2023 धारा 304ए, 139 विद्युत अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल ग्राम बोरसी पैरडगरी रास्ता कालीपाण्डेय टिकरा के पास संदेही रामसिंह गोड, सीताराम कंवर एवं रामेश्वर मांझी तीनों निवासी ग्राम बोरसी को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिस पर उनके द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने हेतु 11,000 KV करेंट तार लगाकर उपेक्षा पूर्वक, तार खींचकर करंट फैलाना, जिससे मृतक खगेश कुमार चौहान निवासी ग्राम बोरसी थाना कसडोल की मृत्यु होना अपराध कबूल किया गया। आरोपियों के द्वारा लगाए गए बांस की खूंटी, जीआई तार को जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 27.11.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कसडोल के समक्ष पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक कुलमनी बारीक सहित थाना कसडोल एवं वन विभाग स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।
आरोपियों
(1) रामसिंह गोड पिता फगनूराम उम्र 50 साल निवासी ग्राम बोरसी थाना कसडोल
(2) सीताराम पिता झगर कंवर उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बोरसी थाना कसडोल
(3) रामेश्वर मांझी पिता रामलाल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बोरसी थाना कसडोल

Related Articles

Back to top button