मैट्स कंप्यूटर लवन मे मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाज़ार //जिला बलौदाबाजार के लवन में मैट्स कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में हमर राज ,हमर भाखा थीम पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। संस्थान प्रमुख श्रीमती कविता साहू के मार्गदर्शन में सभी छात्रों को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बारे में जानकारी दी गई। कविता साहू ने बताया कि हर राज्य के लोग अपनी बोली में बात करते हैं। परंतु राज्य गठन के इतने वर्षों के बाद भी छत्तीसगढ़ी शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालयों में बोलचाल में अब तक चलन में नही आ पाया है। भाषा का रुझान बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें छात्रों से छत्तीसगढ़ी मुहावरे,जनउला, कहावतें ,लोकोक्तियां छत्तीसगढ़ी शब्द अर्थ युक्त अनेक प्रतियोगिताएं हुई । साथ ही छात्रों को अपने राजभाषा में बात करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम तोमेंद्र यादव,नन्दिनी साहू , द्वितीय हीरामणि बंजारे, तृतीय ममता पैकरा रही। माया वर्मा, मुस्कान रात्रे, रजनी बंजारे, शिवानी साहू, मंजू साहू, धानबाई,नेहा,अनुराधा, विमल, भीषम, अजय पटेल, विशाल पटेल, अभिषेक पटेल, शत्रुहन जांगड़े, सूरज साहू, गोपाल, कुलभूषण साहू इत्यादि छात्रो ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का आभार प्रकट लिकेश छत्रीय ने कीया।

Related Articles

Back to top button