रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छाल के छत्तीसगढ़िया वाहन चालक मजदूर संघ छाल अध्यक्ष अजय ठाकुर को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए


जिला रायगढ़ धरमजयगढ़ एसईसीएल छाल रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छाल के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा

आप सभी मेरे मजदूर भाईयों का में दिल से धन्यवाद करता हु,और साथ ही आप सभी भाईयों को मेरे तरफ से बहुत बहुत बधाई देता हूं, और साथ में हमारे यूनियन के संरक्षक हमारे बड़े भैया आदरणीय श्री ऋतुराज सिंह ठाकुर जी ,हमारे यूनियन के सदस्य बड़े भैया श्री सुरेश कुमार चंद्रा जी, चितेश कुमार साहू , आनंदा राठिया व यूनियन के समस्त पदाधिकारीगण व समस्त छाल क्षेत्र के मेरे बेरोजगार मजदूर भाई जिन्होंने मजदूरों के हक अधिकार दिलाने में इस हड़ताल को सफल बनाया, हमारे यूनियन के द्वारा ठेका कंपनी से जो हमने मांग रखा गया था , उन सभी मांगों को ठेका कंपनी और एसईसीएल महाप्रबंधक द्वारा पूरा कर दिया गया है, और कुछ मांगों को अक्टूबर महीने से पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।
1- जिसमें सब से पहला मांग हमारा एचपीसी रेट के दर से मजदूरों का महीने का पैसा दिया जाए उसे भी 1अक्टूबर 2023 से लागू कर दिया गया है।
2- सभी ठेका मजदूरों का 15 सितंबर 2023 से 8 घंटा ड्यूटी किया गया है।
3- हमारे क्षेत्र के बेरोजगार भाईयों को भी ठेका कंपनियों में रोजगार उपलब्ध किया जायेगा।
4- जो मजदूर भाई मेस में नहीं रहते है,उनका खाने का पैसा नही काटा जाएगा।
5- सभी ठेका मजदूरों को सेफ्टी में जूता,हेलमेट,और जैकेट दिया जायेगा।
6- रविवार को छोड़ कर हफ्ते में एक दिन रेस्ट दिया जायेगा,
7- जल्द ही मेडिकल की सुईधा दिया जायेगा।
8- अक्टूबर महीने से पेमेंट सिलिप दिया जाएगा।
9- यूनियन के द्वारा ठेका कंपनी में सभी भर्ती लिया जायेगा।
10- एसईसीएल के एमटीके में प्रति दिन हाजरी लगाई जाएगी।
11- सभी ठेका मजदूरों का बीटीसी ट्रेनिग किया जायेगा।
ऐसे ही कुछ और छोटी छोटी मांगों को भी कंपनी के द्वारा पूरा किया गया है ।
में मजदूरों के इस हक अधिकार की लड़ाई का जीत का पूरा श्रेय हमारे बड़े भैया ऋतुराज सिंह ठाकुर व समस्त यूनियन के पदाधिकारीगण,समस्त यूनियन के सदस्य, छाल क्षेत्र के जनता और सभी मेरे ठेका कंपनी के मजदूर भाईयों को देता हूं।आप सब लोगों ने जो एकता दिखाई है,और हमारे यूनियन पर जो भरोसा किए उसके लिए में आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button