जांजगीर-चांपा

शक्ति विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कादानारा मे ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही श्रीमती गायत्री सोनवानी

शक्ति- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की कोरोना काल के दौरान महत्वाकांक्षी पढ़ाई तुंहर द्वार योजना के अंतर्गत शैक्षणिक जिले शक्ति सहित शक्ति विकासखंड में भी इन दिनों शासकीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा निरंतर स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा अनुरूप एवं दिशा निर्देश अनुसार बच्चों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ाई करवाई जा रही है, इसी श्रृंखला में शक्ति विकासखंड के नवगठित ग्राम पंचायत- कांदानारा के शासकीय प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती गायत्री सोनवानी द्वारा भी विगत 34 दिनों से निरंतर ग्राम पंचायत के विभिन्न मोहल्लों में जाकर बच्चों को ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, श्रीमती गायत्री सोनवानी के इस कार्य में शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक कृष्ण कुमार साहू भी पूर्ण रुप से सहयोग कर रहे हैं, साथ ही प्रत्येक मोहल्लों में अलग-अलग प्रमुख लोगों को इन ऑफलाइन कक्षाओं के लिए जिम्मेदारी दी गई है, जो कि बच्चों को एक स्थान पर एकत्रित कर आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग तथा सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें अध्यापन कार्य करवाने में सहयोग करते हैं, तथा श्रीमती गायत्री सोनवानी प्रधान पाठक कांदानारा ने बताया कि विगत 34 दिन से निरंतर ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से वे बच्चों को अध्यापन कार्य करवा रही हैं, तथा स्कूल शिक्षा विभाग के शक्ति विकासखंड के सभी शिक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में वे निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं, एवं बच्चों में भी ऑफलाइन कक्षाओं के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है, तथा कोरोना काल मे जहां बच्चे एवं उनके अभिभावकों में संक्रमण के भय को दूर करने की दिशा में ऑफलाइन कक्षाओं को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, श्रीमती गायत्री सोनवानी ने बताया कि ग्राम कांदानारा में बच्चों को ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से पूर्ण रूप

से शिक्षा के प्रति अलख जगाने शासकीय प्राथमिक शाला दृढ़ संकल्पित है, एवं आने वाले समय में भी स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी, उल्लेखित हो की शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत कांदानारा में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एक सुंदर तथा व्यवस्थित विद्यालय के रूप में स्थापित है, एवं विद्यालय में बच्चों के लिए लाइब्रेरी तथा अन्य सभी ज्ञानवर्धक जानकारियों स्कूल के कमरों में अलग-अलग उपलब्ध करवाई गई हैं, तथा स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती गायत्री सोनवानी के मार्गदर्शन में निरंतर बच्चों को एक बेहतर संस्कारिक शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है, वही श्रीमती गायत्री सोनवानी कहती हैं कि उन्हें स्कूल के बेहतर संचालन में सभी ग्राम वासियों का तथा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी सकारात्मक सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button