सारंगढ़

विधायक उत्तरी जांगड़े की अगुवाई में मुख्यमंत्री युवा संवाद में सारंगढ़ विधानसभा के सैकड़ों युवा हुए शामिल

सारंगढ़ जिले की सौगात देने पर शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय की छात्राओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

सारंगढ़।मुख्यमंत्री का युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम बिलासपुर में संपन्न हुआ जहां बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं,युवा मितान क्लब के साथी, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टुडेंट शामिल हुए व सभी जिलों से आए युवाओं को सीएम ने बारी-बारी से सुना,उनकी समस्याओं व सुझावों को अमल करने की बात कही है। वहीं इस युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में नवगठित जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विधानसभा से विधायक उत्तरी जांगडे़ की अगुवाई में आधा दर्जन बस से सारंगढ़,बरमकेला,कोसीर अंचल से महाविद्यालयों में पढ़ने वाले सैकडो़ छात्र छात्राएं, राजीव युवा मितान क्लब के युवा साथी, युवा कांग्रेस के साथीगण भी इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री से रूबरू हुए और अपनी बात रखी।बता दें कि विधानसभा
में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब सभी संभागों में पहूचकर युवाओं से संवाद कर रहें है और उनकी मन की बात टटोलने समस्याओं को समझने व समाधान का प्रयास कर रहें है जिससे इस कार्यक्रम को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वहीं सारंगढ़ से पहुंचे युवाओं,कालेज के छात्र छात्राओ के चेहरे पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर खुशी नजर आयी सारंगढ़ से पहुंचे शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय की छात्रा ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण को लेकर आभार प्रकट किया साथ ही मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में पहुंचे युवा साथियों ने इस कार्यक्रम के लिए सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े का आभार जताते हुए उनके साथ यादगार तस्वीरें भी ली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक ,हेमलाल निषाद सतधनु सारथी,अनिल महंत,नरेश बंजारे, केशव महिलाने, सूरज जयसवाल, रामेश्वर चंद्रा, राम सिंह ठाकुर, विकास मालाकर ,दिनेश भारद्वाज ,अमृतकोसले ,मुकेश टंडन ,संतोष लहरें ,मोहन टंडन, विजय सिदार, देव निषाद ,फुल कुमारविश्वकर्मा ,
मनोज सुमन,श्याम पटेल
,गुलशन लहरें, उमाशंकर साहू, किशन चौहान, शत्रुघ्न भारद्वाज, कमलेश पटेल, देव निषाद,डेविड रात्रे,बसंत सोनवानी नील कुर्रे,सिया राम पटेल पहलाद पटेल, दिलेश्वर पटेल,कमल यादव,संतोष चौहान सहित महाविद्यालय छात्र-छात्राएं राजीव युवा मितान क्लब एवं युवा साथी गण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button