बलौदा बाजार

जल गुणवत्ता अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

लाइव भारत 36न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार/// 12 जून 2023/जल गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम भालूकोना में संपन्न हुई। जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। जल बहिनियां एफटीके के माध्यम से ग्राम के जल स्रोतों का मानसून के पूर्व व मानसून के पश्चात् जल परीक्षण करती हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जल गुणवत्ता परीक्षण के कार्य को सघन रूप से चलाते हुए जल गुणवत्ता निगरानी एवं गुणवत्ता प्रबंधन की व्यवस्था मजबूत करना है। जिला समन्वयक राजकुमार कोशले ने कहा कि जल गुणवत्ता पर सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। शुद्ध व स्वच्छ जल का उपयोग करें इस बात को समझें कि पानी में किस तत्व का क्या महत्व है। इस प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया कार्यक्रम में समन्वयक राजकुमार कोशले ने जल जीवन मिशन के प्रमुख उद्देश्य एवं जल गुणवत्ता, रख रखाव के बारे विस्तारपूर्वक बताया गया। गांव में तकनीकी कौशल को समृद्ध करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण अति आवश्यक है तथा आप सबकी सहभागिता उससे भी ज्यादा महत्व रखते हैं क्योंकि आपके द्वारा गांव में नल जल कनेक्शन की मरम्मत के साथ साथ जल प्रबंधन व जल संवर्धन करने के लिए आम जन को प्रेरित करना भी है। इस क्रम में मास्टर ट्रेनर धनाऊ दास गेरवाल के द्वारा पाईप की गुणवत्ता, कंट्रोल फीलो वलवा, पैनल बोर्ड, समर्सीबल पंप आदि सभी आवश्यक जानकारी जल जीवन मिशन के संबंध को हितग्राहियों से साझा किया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संदेश रैली में बैनर व स्लोगन जय जोहार ..पानी पहुचाबो कुरिया-कूरिया के माध्यम से प्रतिभागियों के साथ गांव के लोगो में जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान विभागीय सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button