बलौदा बाजार

मंडियों में धान हुआ जाम, समिति प्रबंधक परेशान



लाइव भारत 36न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेंद्र साहू



डी.ओ जारी कर जल्द परिवहन करने समिति प्रबंधकों ने कलेक्टर को सौंपा

जिला बलौदाबाजार// इस वर्ष 2023/24 में राज्य सरकार ने किसानों से बम्पर धान खरीदी की है वही किसान भी खरीदी व व्यवस्थाओं को लेकर गदगद हुए हैं।वही दूसरी तरफ मंडियों में उपार्जित धान का उठाव नहीं हो रहा उठाव के लिए डी.ओ जारी नहीं होने व परिवहन नहीं होने से समिति प्रबंधकों को धान की सुरक्षा सता रही है।इसी तारतम्य में आज 6 फरवरी मंगलवार को बलौदाबाजार जिला के समिति कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष मनीराम कैवर्त के नेतृत्व में कलेक्टर चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।जिला समिति के साथ लवन क्षेत्र के कर्मचारीयों ने भी संघ में अपने स्वहस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा है कि समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 में जिला बलौदाबाजार के 166 उपार्जन केन्द्रों में छ.ग.शासन के निर्देशानुसार 1 नवंबर 2023 से धान खरीदी का कार्य 4 फरवरी 2024 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया गया है।जिसमें जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में बंफर घान जाम पड़ा हुआ है।जो कि धान खरीदी अनुबंध में 72 घंटे के भीतर उपार्जित धान का परिवहन करने का अनुरोध किया गया है। किन्तु धान उठाव हेतु कोई डी. ओ.जारी नहीं किया जा रहा है। जिससे समितियों को डी.ओ जारी न होने व धान परिवहन न होने के कारण धान की सुरक्षा व्यवस्था या सुखत,बारदाना धुप से फटने जैसी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिससे समितियों को आर्थिक क्षति होने की पूर्ण सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।अतःविदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समर्थन मूल्य धान खरीदी करने को दायित्व समितियों को सौंपा गया था जिसे समितियों द्वारा कर्तव्यनिष्ठता के साथ निर्वहन कर लिया गया है। चूंकि समिती धान खरीदी का कार्य एजेन्ट के रूप में करती हैं। तथा लम्बे समय तक धान का भण्डारण कर स्टॉक रखना समितियों का दायित्व नहीं है। समितियों में अधिक समय तक धान स्टॉक का भण्डारण रहने से सुखत,बारदाना फटने अतिरिक्त,हमाली,चौकीदारी,बिजली बिल, असामायिक वर्षा से क्षति तथा चुहे व कीटों आदि से नुकसान हो रहा है जिसका सम्पूर्ण खामियाजा समिति कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है। इसलिये धान का परिवहन अनुबंध के आधार पर नियत तिथि तक किया जाना सुनिश्चित करने की कृपा करें। ताकि समितियों का उपरोक्त क्षति से बचाया जा सके।वही कलेक्टर को अपने सौपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि यदि नियत तिथि तक धान का सम्पूर्ण उठाव नहीं होने की स्थिति में जिला बलौदाबाजार के समस्त समितियों को होने वाली क्षति हेतु समस्त जवाबदारी मार्कफेड
शासन- प्रशासन की होगी।वही ज्ञापन में समिति प्रबंधकों ने निवेदन भी किया है कि
उपरोक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए समितियों को बचाने और कर्मचारियों के हित में असीम कृपा करें।इस दौरान जिलाध्यक्ष मनीराम कैवर्त, संरक्षण द्वारका प्रसाद साहू,उपाध्यक्ष रामकुमार साहू,सचिव सुखदेव सेन,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा, गोविंद पटेल सहित बड़ी संख्या में समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button