बलौदा बाजार

करदा एवं पैंसर में सीसीरोड निर्माण सहित लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

लाइव भारत 36न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार//// छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू आज सोमवार को बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करदा एवं पैंसर (चंगोरीपूरी धाम) में आयोजित सीसीरोड सहित विभिन विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार ने किया। संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुल 42 लाख के लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया, जिसमे ग्राम पंचायत करदा में रमेश दुकान से अजय पुरैना के घर तक सीसीरोड निर्माण (लागत 10 लाख), सुखनाथ साहू के घर प्रेमलाल साहू के घर तक सीसीरोड (लागत 10 लाख), साहू धर्मशाला से बाजरभाठा पहुंच मार्ग तक सीसीरोड (8 लाख), सतनामी पारा में मंगल भवन निर्माण (लागत 5 लाख) एवं ग्राम पैंसर (चंगोरी) में महामाया चौक से लीला चौक तक सीसीरोड (लागत 5 लाख), सुखदेव घर से शिवकुमार चौहान घर तक सीसीरोड निर्माण( लागत 4 लाख) शामिल है।विधायक जी ने ग्राम करदा एवं पैंसर के आम जनों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर आधारित आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण करने आश्वासन दिया। इसके पूर्व विधायक सहित अतिथियों का ग्रामवासियों ने बाजे गाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया।
इस मौके पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अपने संबोधन में कहा कि सीसी रोड के निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही अन्य विकास कार्यों से ग्रामीण जनों को मूलभूत सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब किसान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार का प्रमुख उद्देश्य आम जनों को मूलभूत सुविधाएं पानी बिजली सड़क की सुविधाएं प्रदान करना है, जिसके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार सही मायने में किसानों, समाज के कमजोर वर्गों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। सरकार ने अपने वायदे के अनुरुप प्राथमिकता से सर्वप्रथम किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का वादा निभाया। उन्होंने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी, साथ ही कहा कि जो काम डेढ़ दशक में पिछली सरकार ने नहीं किया उसे कांग्रेस सरकार ने मात्र 4 साल में कर दिखाया।
कार्यक्रम के दौरान देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बी.बा प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस ब.बा कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष साहू धन कुमार अवधेलीया सचिब ब्लॉक कांग्रेस लवन देवा पटेल मुरारी साहू अध्यक्ष गौठान समिति करदा, ग्राम करदा से महेश साहू सरपंच आजूराम साहू नेहरू बंजारे उपसरपंच नारायण पटेल सत्रोहन पैकरा हीरालाल साहू बिहारी डहरिया अजीता साहू रामाधार बघेल समारू पटेल जतीराम साहू कालीचरण साहू शंकर साहू तेजराम मदन लाल साहू भूखी राम शंकर साहू राजेश पैकरा जीधन साहू दिलीप पटेल यश कुमारी पांडे सुकृता साहू कमला चौहान ग्राम पैंसर से श्रीमती बिसरौतींन कैवर्त्य सरपंच धनसाय कैवर्त्य सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद केवट राजेश यादव तोताराम कैवर्त्य रामखेलावन कैवर्त्य प्रताप यादव सुरेश कुमार चौहान झाडूराम कैवर्त्य मूखीराम कैलाश यादव सम्मेलन का वाक्य देवराज कैवर्त्य रेखा कैवर्त्य उर्मिला कैवर्त्य ननकी बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button