बलौदा बाजार

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना सुरू

लाइव भारत 36न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार के लवन तहसील क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतान (खैरा),में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष (ग्रीष्म कालीन)शिविर, ग्राम खैरा- दतान, छोटे पहंदा, बढ़े पहंदा में दिनांक:-19-04-2023 से 25-04-2023 तक शिविर संचालित होगा। शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती फुलेश्वरी अजय यदु शाला प्रबधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं संस्था के प्रभारी प्राचार्य चन्द्र कुमार बंछोर,शाला प्रबधन एवं विकास समिति के शिक्षक चन्द्र प्रकाश निर्मलकर,कु.रानु सोनवानी, मोहित रजक,कु.प्रेमेशवरी नेताम, भृत्थ अशफाक खान, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक कु.मंजु बंजारे, हसीना महिलांग, जागृति वैष्णव,हेमीन चेलक और अन्य स्वयं सेवक भी शामिल थे। शिविर का मुख्य उद्देश्य औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण। गर्म हवाएं/लूं लगने का बचाव,जल जीवन, पर्यावरण की रक्षा, पृथ्वी की रक्षा आदि विषयों पर शिविर संचालित किया जायेगा।शिविर प्रात:-06:00 से 08:00 बजे से शाम 05:00से 07:00 बजे तक संचालित होगा ग्रीष्म कालीन शिविर में बिमारी के बचाव के बारे मे ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जायेगा यह जानकारी संस्था के प्रभारी प्राचार्य चन्द्र कुमार बंछोर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button