कोरबा

सड़क का हाल है जर्जर समझ नहीं आता गड्ढे मे सड़क या सड़क मे गड्ढा

लाइव भारत 36 न्यूज से पोड़ी उपरोड़ा से यशपाल सिंह की रिपोर्ट

पोड़ी उपरोड़ा कोरबा जिले के दूरस्थ पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशलपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की रोड की हाल जर्जर है बता दें की जटगा से कटघोरा रोड से लगी कटोरी नगोइ पंचायत से उपस्वास्थ्य केंद्र कटोरी नगोई से होते हुए गुजरती हैं जिनकी लंबाई 4 कि. मीटर है यह सड़क विगत 5 वर्ष से उखड़ गया है

जो कि अभी तक किसी प्रकार की कोई मरम्मत कार्य नई हुआ है जिससे ग्रामीणों के साथ कही बड़ी अनहोनी न हो जाए बरसात के दिनों मे ग्रामीणों को आने जाने में बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ता है यहां तक कि शासकीय पी डी एस चावल गाड़ी भी सड़क जर्जर होने की वजह से बीच सड़क में ही चावल से भरा गाड़ी फस जाता है

, जिससे ग्रामीणों को बहोत जायदा समास्याओं का सामना करना पड़ता है ग्राम के जनप्रतिनिधि द्वारा शासन प्रशासन को लिखित आवेदन दे चुके हैं पर अभी तक शासन की नजर रोड पर नहीं है पड़ी जिससे ग्रामीणों लोग बदहाल पे रोना रो रहे है और अतिदुखदयनी यह है की रोड बरसात मे पैदल चलने की स्थिति में भी नई रहती और तबीयत खराब होने पर यहां तक की एम्बुलेंस को भी आने में समस्या होती हैं पर भी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन आवेदन निवेदन लगाकर शासन की आस में बैठे है कि कब होगा हमारा सड़क का बदहाल से सही हाल सड़क की हाल ऐसे हो गई है कि लोग घर से बाहर निकलते ही सड़क पर चलते मजबूर ग्रामीण लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए चलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button