बलौदा बाजार

आबकारी एक्ट के तहत दो ब्यक्ति गिरफ्तार

लाइव भारत 36 लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार के साइबर सेल की टीम इन दिनों काफी एक्टीव नजर आ रही है। साइबर सेल की टीम के द्वारा सूचना मिलने पर लगातार अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई की जा रही है। साइबर सेल की इस कार्रवाई से शराब कोचियो में इन दिनो हडकंप मचा हुआ है। हर दूसरे दिन अवैध महुआ शराब पर कहीं न कहीं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल की टीम और लवन चौकी पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम डोंगरा में दो शराब कोचियों पर 30 लीटर महुआ शराब के साथ कार्रवाई कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।

चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर साइबर सेल की टीम ने लवन पुलिस की मदद से ग्राम डोंगरा में अमित अवधेलिया पिता सावत अवधेलिया उम्र 36 साल के घर में रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के द्वारा पाॅलिथीन में रखे हुए 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 3000 रूपये को जप्त किया गया। जिसके बाद आरोपी के रिश्तेदार मनीराम अवधेलिया पिता बंशीलाल अवधेलिया उम्र 44 वर्ष के यहां साइबर सेल और लवन पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा फिर से छापामार कार्रवाई किया गया। छापामारी के दौरान आरोपी के घर से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 3000 रूपये को बरामद किया गया। दोनो आरोपी एक ही परिवार का रहने वाला है तथा दोनो आरोपी काफी दिनों से महुआ शराब की बिक्री करते आ रहा था। मुखबीर की सूचना पर साइबर सेल और लवन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दोनो आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में प्र0आर0 अरशद खान, प्र0आर नरेश खुंटे, आरक्षक प्रदीप मांझी, आर0 बिजेन्द्र निराला, लोरिक साडिल्य, अमीर राय लवन पुलिस चौकी से प्र0आर0 जशवंत सिंह ठाकुर, प्र0आर0 जनजंय यादव का प्रमुख रूप से योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button