जशपुर जिला

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण मे दिखाई दे रही अधिकारिओं की उदासीनता! या इनकी मिली भगत से किया जा रहा ऐसा कार्य… ग्राम पंचायत बोखी का मामला। पढ़िए पूरी खबर

जिस रूरल इंडस्ट्रीअल पार्क को छत्तीसगढ़ की सरकार एक महत्वाकान्छी योजना बनाने मे जुटी हुई है, जिसके निर्माण उपरांत इसमें रोजगार उपलब्धता की बातें बताई जा रही है। सरकार की ऐसी महत्वाकान्छी योजना पर अधिकारी कर्मचारी दीमक की तरह अपनी रोल निभाने नज़र आ रहे हैं। ताज़ा मामला जशपुर जिले के जनपद पंचायत फरसाबाहर के ग्राम पंचायत बोखी का है जहां सरकार की इस योजना तहत कई भवनो का निर्माण करवाया जा रहा है वहीं एक तरफ तो निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत की उदासीनता साफ तौर पर नज़र आ रही है वहीं दूसरी और जिम्मेदार अधिकारिओं की लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता । जब हमारी टीम ने उक्त भवनो को अपने कैमरे मे कैद किया तो भवन स्वयं भ्रस्टाचार की गाथा सुनाती हुई कैमरे मे कैद हो गयी। आप स्वयं देखिये वीडियो………. अब यह सब देखकर तो यह अनुमान बिलकुल लगाया जा सकता है कि या तो अधिकारी गर्मी से बचने के लिए ऑफिस से निकलने मे गुरेज कर रहें हैं या फिर इन सबकी मिलीभगत का खामियाज़ा मासूम जनता को भुगतना होगा, जिसके गाढ़ी कमाई के टैक्स के पैसे से यह निर्माण करवाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदारों के कान मे जुँ रेंगेगी या इनका यही रवैया बना रहेगा। अभी तक इस पुरे मामले मे किसी भी जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका है, जैसे ही उनसे संपर्क होगा हम उनका पक्ष भी अपने पाठकों के सामने रखेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button