जशपुर जिला

आपके द्वार आयुष्मान अभियान‘‘ में बने प्लास्टिक पीव्हीसी कार्ड का किया जायेगा च्वाॅइस सेंटर के माध्यम से वितरण

आयुष्मान अभियान का 31 अगस्त 2021 तक विस्तार किया गया है छूटे हुए हितग्राही अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर में जाकर बनवा सकेगें आयुष्मान कार्ड

जशपुरनगर 31 जुलाई 2021/आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना च्वॉइस सेंटरो के माध्यम से बनाये गये आयुष्मान प्लास्टिक पीव्हीसी कार्ड का वितरण  BIO AUTH या ओटीपी के माध्यम से उसी च्चॉइस सेंटर पर ही हितग्राहियों को निःशुल्क कव्हर सहित प्रदाय किया जाना है। जिसके लिये संबंधित च्वॉइस सेंटर पर हितग्राहियों को दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा और साथ में चॉइस सेंटर से प्राप्त मोबाईल मैसेज, आधार कार्ड, राशन कार्ड, अन्य कोई भी शासकीय फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा।           पुनः आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ‘‘आपके द्वार आयुष्मान अभियान‘‘ का 31 अगस्त 2021 तक विस्तार किया गया है। जिसमें ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक अपना कार्ड नही बनवा पाये है वो अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर में जाकर बनवा सकेगें। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु हितग्राही आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड या कोई शासकीय पहचान पत्र जैसे- वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ संबंधित स्थान में जाकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेगें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के  (AB-PMJAY/DKBSSY)  शाखा में सम्पर्क कर सकेगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक बने जिले में 3,73,759 आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं। जिसमें से विकासखंड बगीचा में 74000, दुलदुला में 24070, जशपुर में 31384, कांसाबेल में 42051, कुनकुरी में 40988, मनोरा में 22981, पत्थलगांव में 71592, फरसाबहार में 49896 और शहरी क्षेत्र में 16797 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।

जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button