बलौदा बाजार

पूर्व सरपंच ने वाॅटसअप ग्रुप में पत्रकारो को दी जान से मारने की धमकी

लाइव भरत 36न्यूज़ लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

गुस्साए पत्रकारों ने लवन चौकी में शिकायत दर्ज कराकर किया कार्रवाई की मांग


जिला बलौदाबाजार के लवन तहसील क्षेत्र की घटना।
कहते है कि पत्रकार समाज को सही आईना दिखाने का सशक्त माध्यम है, इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। संसार में पत्रकारों से कोई बात छिपी नहीं है, और न ही कभी छिपी रहेगी। देश व समाज को आगे बढ़ाने में पत्रकारों की काफी अहम भूमिका मानी जाती है। लेकिन दूसरी तरफ देश का चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों पर अभद्रता गाली गलौज एवं गन्दा व्यवहार करके उनकी मान सम्मान को धूमिल करने का हमेशा प्रयास किया जाता रहा है। इसी तरह का मामला लवन चौकी क्षेत्र में आया है। यहा के स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में एक व्यक्ति के द्वारा पत्रकारों को अश्लील गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी भरे संबंधित पोस्ट डाला गया था। जिससे गुस्साए लवन तहसील के पत्रकारों ने 25 फरवरी को अश्लील गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी भरे पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ लवन पुलिस चौकी पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन के वाॅटसअप ग्रुप में पूर्व सरपंच रह चूके तोताराम साहू ग्राम सुढ़ेला के द्वारा 23 फरवरी की रात्रि 9.40 बजे इस वाॅटसअप ग्रुप पर सरपंच तोताराम साहू के द्वारा जान बूझकर पत्रकारों के मान सम्मान को धूमिल करने के उद्देश्य से ही अपने हेण्ड राइटिंग से अर्मयादित भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील गाली-गलौज वाला शब्द लिखकर अपने वाॅटसअप नम्बर से ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन के वाॅटसअप ग्रुप में शेयर किया गया। उनके द्वारा बोला गया कि पत्रकार लोग गलत को छापते है, और असली को नहीं छापते है। पैसे के लालच में पत्रकारिता को बिजनेस बना लिये है, उनको मैं मर्डर करने के लिए तैयार हॅू,एवं अपशब्द लिखकर उक्त वाॅटसअप ग्रुप में शेयर किया गया। तोताराम साहू ने पत्रकारों की छवि को जान बुझकर धूमिल करने के उद्देश्य से सभी पत्रकारों को बेईमान कहा है। यहा तक कि उसने पत्रकारो पर गंभीर पूर्वक आरोप लगाते हुए कहा कि पत्रकार ब्लैक के पैसा में घर-बार चला रहे है, और इसी से उनका जिन्दगी चल रहा है। इस प्रकार के पत्रकार को मर्डर करने को तैयार हॅू कहकर तोताराम साहू के द्वारा पत्रकारों को बोला गया। यहां तक कि इसने पत्रकारों को जान से मारने की धमकी भी दे डाला है। जान से मारने की धमकी व अभद्रता पूर्वक व्यवहार को लेकर लवन तहसील के सभी पत्रकारो ने एकजुट होकर पूर्व सरपंच तोताराम साहू के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर लवन चौकी में शिकायत दर्ज कराया गया। शिकायत दर्ज कराने वालो में लवन पत्रकार संघ के संरक्षक कमलेश रजक, सलाहकार हरालाल बार्वे, अध्यक्ष डेनिस साहू, सचिव जगजीवन नारंगे, उपाध्यक्ष राॅकी साहू, फागूलाल रात्रे, सुमेर वर्मा, प्रकाश बार्वे, तारांचद कठोत्रे, सुरेन्द्र बघेल, धीरेन्द्र साहू केशव सेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button