सक्ती

मोटर पंप चोरी करने वाले दो आरोपियों के साथ एक खरीदार गिरफ्तार

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

जिला सक्ती थाना हसौद थाना प्रभारी ने बताया की मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हेमेन्द्र खटर्जी साकिन हसौद के द्वारा दिनांक 02.01.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके खेत के कुआ में सिंचाई करने हेतु टेक्समो कंपनी का मोटर पंप लगाया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है के रिपोर्ट पर थाना हसौद में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया क्षेत्र में और भी मोटर पंप चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम०आर० अहीरे (मा पु रो), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह (रा.पु.से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर / डमरा श्री बी.एस. खुष्टिया सर को हालात से अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियो का शीघ्र पतासाजी कर गिर करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही कर मुखबीरो को सक्रिय किया गया था जो दिनांक 03,01,2023 को मुखबीर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम धमनी के अमृत लाल बंजारे एवं विष्णु प्रसाद खुटे के द्वारा मोटर चोरी कर अपने पैरावट में छुपाकर रखा है तब दोनों को हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष हिकमातमली से पूछताछ करने पर 07 मोटर पंप चोरी करने स्वीकार किये एवं 01 टेक्समो कंपनी का मोटर पंप को आरोपी अमृत लाल बंजारे के द्वारा अपने पैरावट से तथा 02 टैक्समो कंपनी का मोटर पंप को अपने घर से तथा आरोपी विष्णु प्रसाद सुटे के द्वारा टेक्समो कंपनी का मोटर पप को अपने घर से निकाल कर पेश करने पर जप्त किया गया तथा उनके द्वारा 02 मोटर पप एक टेक्समो कंपनी का एवं 01 काप्टन कंपनी का मोटर पंप को ग्राम सोनदह थाना बिर्रा के रूपनारायण कुरे को तीन हजार रूपये में बेचना बताने पर आरोपी रूपनारायण कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अमृत लाल बजारे एवं विष्णु प्रसाद खुटे से 02 मोटर पम को 3000 रूम खरीदना स्वीकार करते हुए अपने कब्जे से दोनो मोटर पंप को पेश करने पर जप्त किया गया है तीनों आरोपियों से कुल 07 मोटर पंप कीमती 82000 /रु एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का आरी पत्ती को जप्त किया गया जाकर अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 379.34 भादवि में आरोपियों 01 अमृत लाल बजारे पिता मंगलराम बजारे उम्र 20 साल 02 विष्णु प्रसाद खुटे पिता दिनदयाल खूंटै उम्र19 साल साकिनान धमनी थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.) एवं ईस्तगाथा कमांक 01, 02/2023 धारा 41 (1-4) जाफौ / 379411.34 भादवि में 01 अमृत लाल बजारे 02 विष्णु प्रसाद लुटे एवं खरीददार आरोपी 03 रूपनारायण कुर्रे पिता सुखराम कुर्रे उम्र 32 साल साकिन सोनादह थाना बिरां जिला जाजगीर चाम्पा (छ.ग.) का दिनांक 03.01.2023 को गिर किया गया जिसे आज दिनांक 04.01.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल थाना प्रभारी हसौद सउनि लखपति प्रधान प्रधान आर पुरन लाल कंवर्त प्रधान आरक्षक अश्वनी सिदार, आर घनश्याम टंडन प्रमोद सोनव, रंजीत जांगडे, दिगम्बर साहू, महेन्द्र महेश्वरी, बृजमोहन नेताम, जयपाल कवर विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button