जशपुर जिला

एकलव्य विद्यालय घोलेंग में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस :-


संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोशनर टोप्पो , सेवानिवृत्त प्राचार्य शा.बा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर , एवं श्री डी पी सारथी सेवानिवृत्त उ व शिक्षक , शा आदर्श उ मा विद्यालय जशपुर नगर उपस्थित रहें । कार्यक्रम की शुरुवात मां शारदे सरस्वती मां एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्रों पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था प्रमुख श्री दुर्गेश पाठक ने कार्यक्रम में आये मुख्यातिथियों को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया , साथ ही समस्त विद्यार्थियों ने विद्यालयीन और कार्यालयीन स्टाफ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया । सांस्कृतिक गतिविधि की शुरूवात शालानायक तपेश्वर साय के भाषण से हुई , उसके बाद क्रम से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य , कविता , गीत , भाषण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात शाला नायिका कु. याचिका मिंज ने अतिथियों एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार प्रदर्शन किया । तत्पश्चात मुख्यातिथि श्री गोशनर टोप्पो ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विपरीत परिस्थितियों में भी सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन मे आये कई मजेदार और विकट परिस्थियों के किस्से बच्चों से साझा किए। बालक स्कूल जशपुर से विद्या अर्जन करके उसी विद्यालय में प्राचार्य के पद पर रहते हुए सेवा निवृत्त होना किसी भी शिक्षक के लिए गौरव की बात है , ऐसा उन्होंने कहा। मुख्य अतिथि श्री सारथी सर ने भी अपने रोचक अनुभव बच्चों के साथ साझा किए और प्रेरणादायी गीत ” इतनी शक्ति हमे देना दाता ,मन का विश्वास कमजोर हो ना ” गीत गाकर समस्त विद्यार्थियों में उत्साह का संचार किया। संस्था प्रमुख श्री दुर्गेश पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अनंतकाल तक प्रभाव छोड़ने वाला साध्य है । प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सभी विद्यालयीन और कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 वीं के विद्यार्थी इशांत लकड़ा एवं कु. देविका दीवान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button