रायगढ़

बच्चों के भाषाई दक्षता विकास हेतु तीन दिवसीय EGL प्रशिक्षण का शुभारंभ – विकासखंड तमनार

रायगढ़ जिले के 3 विकासखंड रायगढ़, खरसिया एवं तमनार में कक्षा एक एवं दो में अध्यनरत विद्यार्थियों के भाषाई दक्षता उत्पन्न करने के लिए जिला प्रशासन, यूनिसेफ एवं रूम टू रीड के सहयोग से तीन दिवसीय ईजीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ तमनार विकासखंड के तीन प्रशिक्षण केंद्रों में आज दिनांक 19 जुलाई को प्रारंभ किया गयाl


यह प्रशिक्षण 19 जुलाई से प्रारंभ होकर 21 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा l विकास खंड के चयनित मास्टर ट्रेनर का पूर्व में जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ था l
इसके पश्चात इन चयनित प्रशिक्षकों के द्वारा विकासखंड के 137 प्राथमिकता शालाओ में कक्षा एक एवं कक्षा दो अध्यापन करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैl


बच्चों की बुनियादी साक्षरता के न्यूनतम अधिगम के विकास हेतु साक्षरता के महत्वपूर्ण 8 घटक मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता ,वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार ,धाराप्रवाह ,स्वतंत्र पठन ,लेखन एवं समझ की अवधारणा को विकसित करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा इन आयाम को बच्चों को कैसे समझाएं , जिसके बच्चों में बुनियादी साक्षरता की कमी दूर किया जा सके पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है l राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अवधारणाओं के साथ-साथ निपुण भारत मिशन के उद्देश्य एवं संचालन तथा इसके विभिन्न क्षेत्रों को भी प्रशिक्षकों द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैl


प्रशिक्षण केंद्र गोढि की संकुल प्राचार्य श्रीमती मैथिली बारिक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प धूप अर्पित कर इस प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया l साथ ही साथ मास्टर ट्रेनर श्री विकास रंजन सिन्हा एवं श्री राजेश क्षत्रिय द्वारा इन प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश के साथ-साथ बच्चों को कक्षाओं में किस प्रकार भाषाई दक्षता का विकास करें बहुत रोचक तरीके से बताया गया । इस केंद्र में संकुल केंद्र सराईपाली
जीवरी ,राबो, तराईमाल सामारूमा गोढि, कचकोबा एवं देवगढ़ के प्राथमिक शाला के शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कियाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button