जशपुर जिला

कई विधाओं में पारंगत हो रहे जिले भर क़े 2000 बच्चे,समर कैम्प का उठा रहे आनंद
बच्चों की सुबह योगा से हो रही शुरुआत,फिर नृत्य,संगीत,कंप्यूटर तकनीक,कबाड़ से जुगाड़ और सीख रहे खेल की बारीकियां

जशपुर :-
समर कैम्प में प्रतिभागी बच्चों की शुरुआत योगा से हो रही है सभी बच्चों को योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा हैं यह सृजन समर कैम्प जिले क़े 8 विकासखंड में आयोजित किया जा रहा है.

सहायक आयुक्त बी क़े राजपूत ने बताया कि कलेक्टर रितेश अग्रवाल क़े मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया गया हैं जिसमे लगभग 2000 बच्चों का पंजीयन हुआ है,

सभी विधाओं क़े लिए अलग अलग प्रभारी नियुक्त है, ब्लॉक में बीईओ कों नोडल बनाया गया है जो सारी मानिटरिंग कर रहे हैं और व्यवस्था देख रहे हैं, इसके अतिरिक्त मंडल संयोजक,शिक्षक शिक्षिकाओं, अधीक्षकों कों भी व्यवस्था में लगाया गया हैं जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. समर कैम्प सुचारु रूप से चल रहा हैं.
उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रकार की परेशानी हो या समस्या हो उसके लिए सुझाव पेटी भी लगाया गया है इसमें बच्चे अपनी समस्या लिखकर डाल सकेंगे जिससे तत्काल उनकी समस्या का समाधान होगा.

उत्साहित हैँ समर कैम्प क़े जिले भर क़े प्रतिभागी बच्चे

समर कैंप का आज दूसरा दिन जिले भर में बहुत ही अच्छे ढंग से शुरुआत हुआ है सर्वप्रथम योग अभ्यास द्वारा विभिन्न चरणों में योग कराया गया योग शिक्षक के द्वारा यम नियम आसन प्राणायाम अनुलोम विलोम आदि विभिन्न चरणों में योग की विशेषताओं को बताते हुए विद्यार्थियों को बताया गया जिले क़े सभी विकासखंड क़े
विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसके पश्चात सुबह का नाश्ता विद्यार्थियों को कराया गया तत्पश्चात कंप्यूटर प्रशिक्षण, नृत्य, डांस, जुम्बा, एरोबिक्स,संगीत,वाद्य, कबाड़ से जुगाड़, टेबल टेनिस, कैरम,शतरंज लूडो विभिन्न विधाओं में बच्चों ने अलग-अलग रूप से प्रशिक्षण के लिए जुट गए विधिवत विषय विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, कैंप में आए समस्त विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन करते हुए सुंदर व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास किया गया हैं सभी विधाओं को क्रमबद्ध रूप से समय सारणी के अनुसार अपने अपने विधा के अनुसार क्लास रूम में बैठा कर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं बच्चों का रुझान सराहनीय है उत्साह पूर्ण रूप से सभी विधाओं को अच्छे से सीखने का प्रयास कर रहे हैं विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थी अपना अनुशासन में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button