जशपुर जिला

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की ग्राम पदयात्रा, दुलदुला क़े करडेगा पहुँची, विधायक ने कहा अपने लोगों सुख दुःख जानने आया हूँ
कांग्रेस की किसानों की सरकार जमीनी स्तर पर योजना का क्रियान्वयन करती है :-यू. डी. मिंज

जशपुर

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने ग्राम पद यात्रा आरम्भ की है जिसमें वे अपने साथियों क़े साथ शासन की योजनाओं को लेकर जनता क़े बीच जा रहे है उनकी इस पदयात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है

आपको बता दें कि यह ग्राम पदयात्रा कल दुलदुला क़े छेरडांड से शुरू हुई है जो पकरी टोली में समाप्त हुई आज यह पदयात्रा करड़ेगा क्षेत्र क़े ग्राम में पहुँची जहाँ ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया. सभी जानते है कि कुनकुरी विधायक यू डी मिंज कितने लो प्रोफाइल विधायक है आम जनता, किसानों क़े लिए एक बेहतर सोंच रखते और सभी से आत्मीयता से मिलते है इसीलिए वे सबसे सहज सरल मिलनसार माने जाते है यह क्षेत्र की जनता भी बोलती है.
ग्राम पदयात्रा में विधायक यू डी मिंज ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिलने क़े किये ग्राम पदयात्रा शुरू किया हूँ यह यात्रा कल से आरम्भ हुई है जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता से मिलकर क्षेत्र क़े लिए किये गए काम को अवगत कराना है उन्होंने कहा कि हमारे मुखिया यशस्वी भूपेश बघेल जी ने किसानों का कर्ज माफ़ किया,2500 रूपये में धान ख़रीदा, भूमिहीन किसानों को 6 हजार रुपया दिया गोठान में मल्टी एक्टिवीटी गतिविधियों क़े माध्यम से महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार गोबर खरीद रही है, गोठान से जैविक खाद खरीद रही है, शासन की इतनी योजनाऐं जो गाँव, गरीब मजदूर क़े लिए इससे लोग लाभन्वित हो रहे. उन्होंने कहा कि करडेगा में किसानों क़े माँग पर धान खरीदी केंद्र खुला,33/11 केवही विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हो रही है, ग्राम की सड़क भी सुधर गईं है आने वाले समय में और बेहतर ढंग से क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि
मै क्षेत्र क़े लोगों क़े सुख दुःख में हमेशा भागीदार रहा है आज पदयात्रा क़े माध्यम से फिर संबंध मजबूत होगा. मै नेता बनकर नहीं सबका दोस्त मित्र बेटा बनकर क्षेत्र क़े लोगों से मिल रहा हूँ.

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button