जशपुर जिला

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जनभावनाओं के अनुरूप गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण कार्य करायें :- यू.डी मिंज
सड़क ही हमारी सरकार का चेहरा इसलिये गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण करने के निर्देश

सड़क निर्माण I.R.C. के 100 बिन्दुओं के चेक लिस्ट अनुसार व विभाग द्वारा समय – समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश

जशपुर:-जशपुर जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले समस्त सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने पत्र लिख कर अनुरोध किया था। उक्त पत्र के तारतम्य में छत्तीसगढ़ शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सरगुजा परिक्षेत्र को पत्र लिखकर आवश्यक करवाई करने को कहा है । आज इस एम एल उराँव मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सरगुजा परिक्षेत्र के द्वारा कुनकुरी पहुँचकर संसदीय सचिव की उपस्थिति में बैठक लेकर विधायक के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय रेस्ट हाउस में हुई बैठक में संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि अतीत का लोकनिर्माण विभाग के कार्य का अनुभव ठीक नई रहा है गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है इसलिए विशेष रूप से ध्यान देकर पी डब्लू ड़ी के अधिकारी गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण दें यह बार बार नहीँ कहा जायेगा अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें और जनता को एक अच्छी टिकाउ और गुणवत्तापूर्ण सड़क बना कर दे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मापदण्डों के अनुरूप गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराया जाना आवश्यक है । ठेकेदारों द्वारा डाले गए टेंडर को न्यून दरों पर स्वीकृति के फलस्वरूप सड़कों की गुणवत्ता खराब होती है । इसलिए विभाग निर्धारित तकनीकी मापदण्ड के अनुसार कार्य करायें , यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है । समस्त सड़कों जिनका निर्माण कार्य होने वाले हैं उसमें I.R.C. के 100 बिन्दुओं के चेक लिस्ट अनुसार व विभाग द्वारा समय – समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है ।

उन्होंने कहा कि चूँकि ” सड़क ही हमारी सरकार का चेहरा है इसलिये गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण कि दिशा में सचेत रहकर निर्माण कार्य के पूर्व ही विभागीय अधिकारियों को उपरोक्त संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जाना आवश्यक है । प्रायः यह देखा गया है कि विभाग द्वारा ठेकेदारों से बहुत ही निम्न दर अर्थात अव्यवहारिक दर पर निर्माण कार्यों का अनुबंध बिना उचित कार्य के दर विश्वलेषण के किया जाता है एवं अव्यवहारिक दर होने के कारण बहुत ही कम गुणवत्ता के निर्माण कार्य पूर्ण होते हैं । अनुबंध पूर्व हर ठेकेदार से कार्य के दर विश्वलेषण मांगना अत्यंत आवश्यक है । जिसके अनेकों उदाहरण जशपुर जिले में है कि मार्ग बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगती है और सरकार के पैसे का दुरुपयोग व बदनामी होती है । उन्होंने मुख्य अभियंता को उपरोक्त आधार पर जशपुर जिले के अन्तर्गत सड़क निर्माण गुणवत्तायुक्त सड़कों का उपहार जशपुरवासियों को देने के निर्देश दिये हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जनभावनाओं के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य करायें

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button