जशपुर जिला

संकल्प में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा सम्पन्न
1539 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

जशपुरनगर,
जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर एवं कुनकुरी में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आज सम्पन्न हुई ।
इस बारे में जानकारी देते हुए संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आज चयन परीक्षा तीन केन्द्रों स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर, शा.उ.मा.वि. गम्हरिया एवं संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित की गई थी प्रवेश हेतु कुल 1614 आवेदकों ने परीक्षा आवेदन पत्र भरा था, जिसमें से कुल 1539 परीक्षार्थी उपस्थित रहे । मात्र 75 परीक्षार्थी परीक्षा में नहीं बैठे । परीक्षा उपरांत शिक्षकों द्वारा परीक्षा केन्द्र में ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन किया गया एवं परीक्षार्थियों के प्राप्तांक परीक्षा केन्द्र के सूचना पटल में लगा दिये गये हैं । संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में कुल 50 एवं संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में 36 सीट में कक्षा 9 वीं में प्रवेश दिया जाना है । संस्थान में विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। परीक्षा उपरांत प्रावीण्य सूची के आधार पर एक सीट के विरुद्ध 3 बच्चों को स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु बुलाया जायेगा । स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि एवं समय की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से एवं फोन द्वारा दी जायेगी ।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button