कांकेर

भगवा रंग चढ़ाने आ रही है विश्व विख्यात भजन गायिका शहनाज अख्तर

08 अप्रैल नरहरदेव मैदान कांकेर में भव्य भजनों की देगी प्रस्तुति

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित 08 अप्रैल नरहरदेव मैदान में होने वाली भव्य भजन संध्या कार्यक्रम में दस से पन्द्रह हजार की संख्या में लोग पहुँचेगे ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है बजरंग दल की सेना अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। भीड़ की संभावना को देखते हुए बेरिकेड्स बनाना आरम्भ कर दिया है भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर एक से बढ़कर एक भजनों से धूम मचायेगी इस भजन संध्या का आनंद उठाने काफी दूर दूर से लोग बड़ी संख्या में पहुँचेगे, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की नजर से भारी संख्या में पुलिस बल की मांग की गई है । एवम मैदान के चारो दिशाओं पर ” सीसीटीवी ” कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है ।

इसके अलावा श्रीराम जी की सेना द्वारा आयोजित रामनवमीं के अवसर पर 09 अप्रैल शाम 04 बजे सिंगारभाट हनुमान मंदिर से भव्य बाइक रैली निकाली जावेगी दिनांक 10 अप्रैल पुराना बस स्टेण्ड 12 बजे से महा भंडारा तत्पश्चात शाम 04 बजे से शितलापारा शितला मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसमे सम्पूर्ण हिन्दू समाज को सादर आमंत्रित किया गया है ।

भव्य कार्यक्रमों की चर्चा न केवल कांकेर में अपितु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ और भारत में हो रही है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नरहरदेव मैदान में शहनाज अख्तर के कार्यक्रम को लेकर एक अलग ही वातावरण निर्मित हो रहा है कुछ वर्षो से अब तक इस नगर में कोई भी बड़ा धार्मिक कार्यक्रम नही हुआ था जिसे ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा साहसिक निर्णय लेते हुये शहनाज अख्तर के कार्यक्रम को तय किया गया जिसके तैयारी जोर शोर से अपने चरम सीमा पर है इस नगर में इस बार सबसे अच्छी बात और विषय है की अन्य धार्मिक कार्य करने वाले संगठन का आपस में समाज्ष्य बनाकर रामनवमी को भव्य रूप देना है यह वाकई हर्ष का विषय है की पहले हम हिंदू है फिर हमारा संगठन हिंदुत्व को सर्वोपरि रखकर आपस में पूरी एकता और संगठित होकर जो कदम हम सब ने उठाया है यही एकता और संदेश संपूर्ण भारत में कांकेर को एक नई पहचान देता है कुछ ऐसे आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर कार्यकारणी कांकेर द्वारा हर मंगलवार शनिवार को भव्य महाआरती सत्संग के रूप में किया जा रहा है, जिससे इस नगर के हिंदू जनमानस में हिंदुत्व के प्रति जागरूक कर हिंदुत्व के प्रति भाव उत्पन्न किया जा रहा है और इसका परिणाम है की आज नगर में एक भगवमय वातावरण निर्मित हो पाया है ।

श्रीराम जी की सेना द्वारा आयोजित दिनांक 10/4/2022 को भव्य शोभा यात्रा शीतलामंदिर शीतला पारा कांकेर से निकाली जाएगी जिसमे सभी धार्मिक संगठन हिन्दू समाज के साथ पूरी ताकत और भव्यता के साथ निकाला जाएगा सभी लोगो के मन में बाइक रैली,शहनाज अख्तर ,और सोभा यात्रा को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है और आम हिंदू जनमानस भी इन कार्यक्रमों को लेकर अपनी अपनी तैयारी में लगा हुआ है इस नगर में हिंदू नव वर्ष को रामनवमी की तैयारी को लेकर श्रीराम जी की सेना विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल कांकेर द्वारा कई बैठकें हुई और रूपरेखा बनाकर विविध संगठनों से आपस में तालमेल बनाकर इस नगर को सजाने का कार्य किया गया जिसमे आज पूरा नगर भगवा ध्वज से काफी सुदर लग रहा है शहनाज अख्तर का कार्यक्रम एक बड़ा कार्यक्रम है जिसको लेकर जिला प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।
और साथ ही साथ इस कार्यक्रम की भी और अंतिम चरण पर है बैरिकेट्स निर्माण हो रहा है बड़ी संख्या में लोग पहुंचने की संभावना को देखते हुवे सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी गई है और सारी सुविधाओ को ध्यान में रखते हुवे पर्याप्त पुलिस बल , एंबुलेंस,पेयजल ,बैठक व्यवस्था ,अनुशासन इन सभी कार्यों को लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई जिसका निर्वेहन सभी लोग कर रहे है । इस कार्यक्रम में पूरे जिले भर से लोगो की आने की संभावना को देखते हुये यातायात एवम पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुष्ट किया जा रहा है । इस प्रकार का यह एक बड़ा धार्मिक आयोजन है जिसमे इस नगर के सभी आम जनमानस का सहयोग प्राप्त हो रहा है जो इस नगर के लिए एकशुभ संकेत है इस नगर के आस पास एवम संपूर्ण जिले में इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button