कोरबा

होली में असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नज़र : निरीक्षक जांगड़े

होली के पूर्व उरगा थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

बरपाली – पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था को बनाए रखने उरगा थाना में होली के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों को आमंत्रित किया गया। शांति समिति की बैठक में निरीक्षक राजेश जांगड़े के द्वारा अपने क्षेत्र में होली के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली में किसी भी प्रकार की हुल्लड़बाजी या बदमाशी को लगाम लगाने हेतु ज्यादा विवादित गांवों में पुलिस की तैनाती रहेगी। पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त कर असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार रहेगी किसी भी प्रकार की शिकायत पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश है। किसी भी व्यक्ति के द्वारा असामाजिक और अनैतिक कृत्य किया जाता है तो तत्काल उसकी सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग पार्टी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षक श्री जांगड़े ने बताया कि होली के पहले दिन रास्ता रोकना, बाधा डालना, अवैध चंदा मांगना, हुड़दंग करना आदि पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। होली के पहले शांति समिति की बैठक का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है और सभी से होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोउल्लास तथा आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button